छत्तीसगढ़ में पिछले सप्ताह नक्सलियों के हमले में बुरी तरह घायल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। यहां मेदांता मेडिसिटी में शुक्ल का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने आईएएनएस से कहा, "उनकी हालत नाजुक है, लेकिन वह चेतना में हैं। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और संक्रमण से बचाने के लिए एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रही हैं।"
पूर्व केंद्रीय मंत्री 84 वर्षीय शुक्ल शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के काफिले पर हुए नक्सलियों के हमले में घायल हो गए थे। इस हमले में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं सहित 30 लोगों की मौत हो गई थी। शुक्ल को हवाई एम्बुलेंस से दिल्ली लाया गया था और गुड़गांव के मेदांता मेडिसिटी में भर्ती कराया गया था, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें