देश के कई बड़े नेता नक्सलियों के निशाने पर. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 मई 2013

देश के कई बड़े नेता नक्सलियों के निशाने पर.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित 27 बड़े नेता नक्सलियों के निशाने पर हैं. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस काफिले पर हमले के बाद नक्सलियों के हौसले बुलंद हैं. एक हजार नक्सली कैडर समेत टॉप कमाण्डरों की बैठक हुई है. बैठक सरांडा के जंगलों में हुई थी. यह जगह झारखण्ड,छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर है. पांच घंटे तक चली बैठक में भविष्य में बड़े हमलों की योजना बनाई गई. इसमें देश के बड़े नेताओं की हिट लिस्ट तैयार की गई. 

बताया जाता है कि नक्सलियों की हिट लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, वित्त मंत्री पी.चिदंबरम,गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे,भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी,ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश, पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल, झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह,वेंकैया नायडू समेत 27 बड़े नेता हैं. 


नक्सलियों ने सुकमा कलेक्टर के नाम पत्र जारी कर सलवा जुडूम के नेताओं को जान से मारने की भी धमकी दी है. नक्सलियों ने बस्तर में तैनात सीआरपीएफ को हटाने की मांग की है और उनके खिलाफ चल रहे ऑपरेशन ग्रीन हंट को बंद करने को कहा है.विकास यात्रा और कांग्रेस परिवर्तन यात्रा को बंद करने की चेतावनी दी है. नक्सलियों के जेल में बंद साथियों को भी रिहा करने की मांग दरभा कमेटी ने पत्र में किया है. 


कोई टिप्पणी नहीं: