एक और टीम के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की संभावना. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 30 मई 2013

एक और टीम के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की संभावना.

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग में राजस्थान रॉयल्स के अतिरिक्त एक और टीम के शामिल होने की संभावना है. दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने बुधवार की रात कहा कि राजस्थान रॉयल्स के अतिरिक्त एक और आईपीएल टीम के स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की संभावना है लेकिन अब तक इस संबंध में कोई सफलता नहीं मिली है.

नीरज कुमार से जब स्पॉट फिक्सिंग में अन्य आईपीएल टीमों की संलिप्तता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी आईपीएल टीम के भी शामिल होने की संभावना है.’’उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस सफलता की उम्मीद कर रही है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है. इसलिए हम हमारे मामले के व्यापक पहलुओें को देखेंगे.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजस्थान रॉयल्स के अतिरिक्त किसी और टीम का नाम लेना चाहेंगे तो कुमार ने कहा, ‘‘मुझे तब तक किसी का नाम नहीं लेना चाहिए जब तक अपने दावे के समर्थन में मेरे पास सामग्री न हो.’’ और खिलाड़ियों की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, कुछ भी ठोस नहीं है. हमारे पास काफी सूचना है लेकिन सूचना का मतलब सबूत नहीं होता है. और मैं किसी भी रूप में किसी भी टीम या किसी व्यक्ति का नाम लेने में विास नहीं करता जब तक कि इसके समर्थन में सामग्री न हो.’’

स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्तता की बात राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर एस श्रीसंत द्वारा स्वीकार करने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘उसने स्वीकार कर लिया है. लेकिन हमारे समक्ष उसकी स्वीकारोक्ति का कोई महत्व नहीं है क्योंकि वह अदालत में स्वीकार्य सबूत नहीं है. लेकिन किसी भी बात के खुलासे के बाद सामग्री की बरामदगी के बाद यह स्वीकार्य है.’’ सट्टेबाजों से कथित तौर पर मिले धन से श्रीसंत के लैपटॉप और महंगे जीन्स खरीदने के सबूत के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, ‘‘हम आपको यह (सबूत) नहीं देंगे बल्कि अदालत को देंगे.’’

कोई टिप्पणी नहीं: