विश्व प्रसिद्घ बिहार की शाही लीची और जर्दालू आम का स्वाद देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी चखेंगे। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब बिहार की प्रसिद्घ शाही लीची और जर्दालू आम का स्वाद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति चखेंगे। बिहार से प्रतिवर्ष शाही लीची और जर्दालू आम प्रधानमंत्री आवास और राष्ट्रपति भवन भेजे जाते हैं। मुख्यमंत्री आवास के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बिहार से अगले सप्ताह लीची और आम विशेष उपहार के रूप में दिल्ली भेजे जाएंगे, जो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा अन्य विशेष राजनयिकों के बीच वितरित किए जाएंगे।
भागलपुर के जिला कृषि अधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि दो जून को जर्दालू आम की 600 पेटी बिहार सरकार की ओर से दिल्ली भेजी जाएगी। सिंह ने बताया कि सुल्तानगंज के प्रसिद्घ जर्दालू आम भागलपुर से पहले पटना आएंगे और उसके बाद उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि विदेशी दूतावासों को भी आम भेंजे जाते रहे हैं। इसी तरह पटना के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मुजफरपुर के कृषि अधिकारियों को लीची की प्रसिद्घ किस्म शाही लीची के भी 600 पॉकेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि भागलपुर के जर्दालू आम की पैदावार इस वर्ष भी अच्छी हुई है। देश की कुल लीची उत्पादन में बिहार की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत से ज्यादा है। बिहार में कुल 30,600 हेक्टेयर भूमि में लीची की खेती की जाती है। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2009-10 में राज्य में कुल 2़15 लाख टन लीची का उत्पादन हुआ था, जबकि पिछले वर्ष राज्य में दो लाख टन लीची का उत्पादन हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें