चौधरी चरण सिंह ने जातिवाद से ऊपर उठ कर कार्य किया : अजित सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 26 मई 2013

चौधरी चरण सिंह ने जातिवाद से ऊपर उठ कर कार्य किया : अजित सिंह

केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह ने राजस्थान में करौली जनपद के हिंडौन सिटी में पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उनके साथ मथुरा से लोकसभा सांसद एवं रालोद राष्ट्रीय महासचिव जयन्त चैधरी तथा केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा भी मौजूद थे। हिंडौन सिटी के मुख्य चैराहे पर स्थापित चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद तीनों प्रमुख नेताओं ने हिंडौन सिटी में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नमोनारायण मीणा ने की तथा चैधरी अजित सिंह मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में चैधरी अजित सिंह कहा कि चैधरी चरण सिंह हमेशा किसानों के हित में लड़ाई लड़ी। उनके दिल में किसान-मजदूरों के प्रति पूरी सहानुभूति थी। 

उन्होंने चकबन्दी, मण्डी समिति तथा जमीन उन्मूलन जैसे कानून किसानों के हित में बनवाए। उन्होंने ही पहली बार किसानों को खाद्य सब्सिडी दी थी। रालोद अध्यक्ष ने आगे कहा कि उन्होंने जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य किया था और यही वजह थी कि सारी किसान जातियां उनसे जुड़ी हुई थीं। उन्होंने कहा कि चैधरी साहब देशहित तथा भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति में रुचि रखते थे। उन्होंने सारी जिन्दगी संघर्ष किया था। वह किसानों के हित में कई कानून लाए। 

मीणा ने वर्तमान खेती की स्थिति पर चिन्ता जताते हुए कहा कि नई पीढ़ी का खेती के प्रति कोई रुचि नहीं है क्योंकि यह लाभप्रद नहीं है। उन्होंने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि खेती को लाभप्रद बनाया जाए। उन्होंने कहा कि हम खाद्य सुरक्षा बिल ला रहे हैं जिसमें किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस मौके पर जयन्त चैधरी ने कहा कि चैधरी साहब ने गांव-गांव घूमकर किसानों की समस्याएं सुनी तथा उनकी सुविधाओं की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि युवा जातिगत विचारधारा से ऊपर आकर संगठित हों तभी देश को नई दिशा मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: