नक्सली हमला से भारत को डराया नहीं जा सकता : राष्ट्रपति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 26 मई 2013

नक्सली हमला से भारत को डराया नहीं जा सकता : राष्ट्रपति

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के काफिले पर हुए नक्सली हमले से गहरे व्यथित और हतप्रभ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि इस तरह की कार्रवाई से देश डरने वाला नहीं है। मुखर्जी ने कहा, "नक्सलियों द्वारा निर्दयतापूर्वक की गई हिंसा से मैं गहरे आहत और क्षुब्ध हूं। मैं इसकी मजबूत लहजे में निंदा करता हूं और इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि हमारी लोकतांत्रिक नीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।"

संबंधित अधिकारियों से अपराध को अंजाम देने वालों को कानून के कठघरे तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयत्न करने का आह्वान करते हुए मुखर्जी ने कहा कि देश के नागरिकों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "हमले में मारे गए लोगों के परिवार वालों के लिए मैं गहरा शोक प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

कोई टिप्पणी नहीं: