प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ में शनिवार को हुए नक्सली हमले के पीड़ितों से रविवार को मुलाकात की। इस हमले में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 अन्य घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष ने रायपुर के अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की। वे घायलों के परिजनों से भी मिले।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मनमोहन सिंह ने अस्पताल में एक पीड़ित के साथ बातचीत में कहा, "यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है। इससे जमीनी स्तर की राजनीति को नुकसान होगा।" दोनों नेता राज्य की राजधानी रायपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हमले की खबर आने के बाद शनिवार देर रात ही रायपुर पहुंच गए और वह वहां बने हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें