भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हुए नक्सली हमले की निंदा की है। भाजपा ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे इस मुद्दे पर एकजुट और चरमवाद की इस समस्या का मुकाबला करें। बस्तर में शनिवार को हुए हमले में दो वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं सहित 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए।
इस घटना की निंदा करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, "छत्तीसगढ़ में हुई नक्सली हिंसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करना चाहता हूं कि चाहे नक्सलवाद की बात हो या आतंकवाद की, हमें देश को इससे उबारने की जरूरत है। इसके लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठना होगा और पूरे देश को एकजुट होना होगा।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें