केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को कहा कि बिहार एक महžवपूर्ण राज्य है और यहां के आमजनों की समस्या के समाधान के लिए केन्द्र सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है और सारी मांगें पूरी की है। उन्होंने पटना में कहा कि बिहार के विकास के लिए तथा जनता के हितों का ख्याल रखते हुए यहां के बजट में केन्द्र सरकार ने बढ़ोतरी करते हुए 12000 करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक सहायता दी है।
पायलट के साथ पटना आए केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की बिहार सरकार की मांग को लेकर बिहार सहित अन्य राज्यों के पिछड़ेपन के मापदंड को तय करने को लेकर एक समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि समिति की अनुशंसा के बाद केन्द्र सरकार आगे का निर्णय लेगी।
उन्होंने यहां के लोगों को भरोसा दिलाया कि केन्द्र सरकार बिहार को हरसंभव सहायता कर रही है और यह आगे भी जारी रहेगा। मंत्री और आईपीएल अध्यक्ष शुक्ला ने स्पॉट फिक्सिंग और बीसीसीआई अध्यक्ष एऩ श्रीनिवासन के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए कहा कि इस बारे में वे बुधवार को ही बोल चुके हैं।
बिहार के महारजगंज संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी जितेन्द्र स्वामी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए दोनों नेताओं ने महाराजगंज जाने के पूर्व द्वय नेताओं ने कहा कि महाराजगंज देश की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कांग्रेस प्रत्याशी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। महाराजंगज संसदीय क्षेत्र में दो जून को मतदान होना तय है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें