वसुंधरा हत्याकांड में भैया राजा को उम्रकैद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 30 मई 2013

वसुंधरा हत्याकांड में भैया राजा को उम्रकैद


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए ड्रेस डिजाइनिंग छात्रा वसुंधरा सिंह हत्याकांड में जिला अदालत ने पूर्व विधायक और बाहुबली अशोक वीर विक्रम सिंह उर्फ भैया राजा सहित चार अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं रोहिणी शुक्ला उर्फ रिंकी को बरी कर दिया गया है। राजधानी भोपाल में छात्रा वसुंधरा सिंह की दिसंबर 2009 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसका शव निर्जन स्थान पर मिला था। इस हत्याकांड की जांच में वसुंधरा के नाना और पूर्व विधायक भैया राजा शक के दायरे में आए थे और बाद में उन्हें चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस को जांच में पता चला था कि वसुंधरा की दूसरे स्थान पर हत्या किए जाने के बाद शव को भोपाल के करीब फेंका गया था। इस मामले की न्यायालय में चली सुनवाई के बाद गुरुवार को जिला अदालत ने रिंकी शुक्ला को बरी करते हुए भैया राजा व तीन अन्य हल्के, भूपेंद्र व अभिमन्यु को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: