बिहार में इंटर कला संकाय के परीक्षा परिणाम घोषित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 29 मई 2013

बिहार में इंटर कला संकाय के परीक्षा परिणाम घोषित


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर (12वीं) के कला संकाय का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में भी विज्ञान और वाणिज्य के परीक्षा परिणाम की तरह छात्राओं ने बाजी मारी है। परिणाम घोषित करते हुए समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर राजमणि प्रसाद सिंह ने कहा कि परीक्षा में कुल 3,67,864 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में छात्रों की सफलता का प्रतिशत जहां 82़ 18 रहा, वहीं 89़ 01 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता पाई। 

परीक्षा में रोहतास के गंजवरसारा के आऱ एऩ साह सवरेदय कॉलेज की रीमा कुमारी ने 402 (80़ 4 प्रतिशत) अंक लाकर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि दूसरे स्थान पर 398 अंक के साथ बेगूसराय की नीलम कुमारी और तीसरे स्थान पर 396 अंक के साथ सीतामढ़ी की पूजा कुमारी हैं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में शीर्ष नौ स्थानों पर 20 परीक्षार्थी आए हुए हैं, जिसमें 19 लड़कियां हैं। गौरतलब है कि इसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: