जिले में समर्थन मूल्य पर हुई 4 लाख 20 हजार क्विंटल गेंहू की खरीद
पन्ना 29 मई 13/किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिलेभर में 41 केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर बोनस के साथ गेंहू खरीद 25 मई तक की गई। जिले में 9928 किसानों से 4 लाख 20 हजार 540 क्विंटल गेंहू की खरीद की गई है। खरीदे गए गेंहू के लिए किसानों को 60 करोड 81 लाख 45 हजार 340 रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इस संबंध में प्रभारी खाद्य अधिकारी संयुक्त कलेक्टर एन.के. बीरवाल ने बताया कि खरीदी केन्द्र पहाडीखेडा में 12545 क्विं., बृजपुर में 13649.50 क्विं., लक्ष्मीपुर में 20884.90 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 11102.50 क्विं., राजापुर में 13056.50 क्विं., बिरवाही में 13224 क्विं, रैगढ में 13716.50 क्विं, अमानगंज में 18960 क्विंटल, गुनौर में 6211.50 क्विंटल तथा सलेहा में 9032 क्विं. गेंहू की खरीद हुई है। खरीदी केन्द्र पवई में 6152.50 क्विं, करही में 11237.50 क्विं, सिमरिया में 14828.50 क्विंटल, रैयासांटा 2012 क्विंटल, शाहनगर 10485 क्विंटल, बोरी में 10505.50 क्विं, रैपुरा में 17195 क्विंटल, बघवारकला में 5206 क्विं, बगरौड में 4750 क्विं, अजयगढ सहकारी समिति में 1889 क्विंटल, धरमपुर 3962.50 क्विंटल, विपणन समिति देवेन्द्रनगर में 34510 क्विंटल, विपणन समिति गुनौर में 23364.50 क्विंटल, विपणन अजयगढ़ में 4367 क्विंटल, बराछ में 9741 क्विंटल, ककरहटी 15717.50 क्विंटल खरीद हो चुकी है। कमताना में 16489 क्विंटल, द्वारी में 7868 क्विं, कृष्णगढ में 11933 क्विं, मोहन्द्रा में 6031 क्विंटल, पगरा में 8659.50 क्विंटल, फतेहपुर में 5165 क्विं, झरकुआ में 9481 क्विंटल, बन्हारी में 16657 क्विंटल, पिष्टा में 5399 क्विंटल तथा सहकारी समिति महेबा 7381.50 क्विंटल गेंहू की खरीद की जा चुकी है। बिसानी 2786 क्विं, सुनवानीकला में 4157.50 क्विं, मुडवारी में 1965 क्विं, पडरियाकला में 4228.50 क्विं तथा मलघन में 4134 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का लगातार परिवहन तथा भण्डारण किया जा रहा है।
समाचार क्रमांक 864-150
सेना की भर्ती रैली रीवा में 16 जून को
पन्ना 29 मई 13/पन्ना जिले के युवाओं को भारतीय थल सेना में प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है। रीवा के एस.ए.एफ. मैदान में 12 से 18 जून के बीच आयोजित भर्ती रैली में 16 जून को पन्ना जिले के युवाओं को भर्ती का अवसर मिलेगा। इसमें सैनिक सामान्य ड्यिूटी, सैनिक लिपिक तथा स्टोर कीपर के पद पर भर्ती की जा रही है। सामान्य सैनिक के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। इसमें आयु सीमा 17 वर्ष 6 माह से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। सैनिक लिपिक के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास तथा सैनिक तकनीकी के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं अंग्रेजी, भौतिक, रसायन तथा गणित विषय से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। भर्ती में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक योग्यता परीक्षा तथा मेडिकल टेस्ट देना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी के अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। उम्मीदवार अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र के साथ 16 जून को प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक एस.ए.एफ. मैदान रीवा में उपस्थित रहे। इस संबंध में अन्य जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने अन्त्योदय मेले में 1372 हितग्राहियों को किया लाभान्वित
पन्ना 29 मई 13/गुनौर विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विभिन्न योजनाओं से 1372 हितग्राहियों को 3 करोड 9 हजार रूपये की सहायता राशि तथा सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर सांसद श्री जितेन्द्र सिंह बुन्देला, विधायक गुनौर डाॅ. राजेश वर्मा, पूर्व मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले, उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री बाबूलाल यादव, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया तथा हजारों हितग्राही उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग की मजदूर सुरक्षा योजना के तहत 361 हितग्राहियों को 14 लाख 28 हजार रूपये की सहायता राशि वितरित की। इसमें प्रसूति सहायता, 81 सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 106 वृद्धावस्था पेंशन, 110 विधवा पेंशन, 16 तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता 37 हितग्राहियों को दी। उन्होंने श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से 40 हितग्राही को 30 लाख 79 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की। शहरी विकास अभिकरण की विभिन्न योजनाओं से 726 हितग्राहियों को 12 लाख 95 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने उच्च प्राथमिकता की लाडली लक्ष्मी योजना से 200 कन्याओं को लाभान्वित करते हुए राष्ट्रीय बचत पत्र वितरित किए। अन्त्योदय मेले के साथ आयोजित कृषि मेले में मुख्यमंत्री ने 4 किसानों को थे्रसर, दो किसानों को ट्रेक्टर तथा 2 किसानों को सिंचाई पम्प प्रदान किए। बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज योजना से 12 किसानों को सिंचाई पम्प प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने मेले में 35 वन समितियों को कम्प्यूटर सेट प्रदान किए।
संविदा फार्मासिस्ट पद की अंतरिम सूची जारी
पन्ना 29 मई 13/स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित सरदार बल्लभ भाई पटेल निःशुल्क दवा वितरण योजना के तहत फार्मासिस्ट के 23 पदों पर संविदा भर्ती की जा रही है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अंतरिम मैरिट सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.पी. सिंह ने बताया कि कार्यालय के सूचना पटल के साथ-साथ पन्ना जिले की वेबसाईट ूूूण्चंददंण्दपबण्पद पर भी सूची जारी कर दी गई है। सूची के संबंध में दावे-आपत्तियां 5 जून तक दर्ज कराई जा सकती है। इसके निराकरण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।
समाचार क्रमांक 867-153
वाटर शेड मिशन से 7 कार्य मंजूर
पन्ना 29 मई 13/वाटर शेड मिशन के तहत पन्ना विकासखण्ड में 7 निर्माण कार्य मंजूर किए गए हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार ग्राम हरदुआ में गेबियन निर्माण के लिए 3 लाख 50 हजार तथा दो खेत तालाब निर्माण के लिए 2 लाख 58 हजार रूपये मंजूर किए गए हैं। ग्राम तिलगंवा में खेत तालाब निर्माण के लिए 1 लाख 24 हजार तथा गेबियन निर्माण के लिए 4 लाख 60 हजार रूपये मंजूर किए गए हैं। ग्राम रक्सेहा में गेबियन निर्माण के लिए 5 लाख तथा मखरी कुठार में मेड बंधान निर्माण के लिए 1 लाख 74 हजार एवं गेबियन निर्माण के लिए 5 लाख रूपये मंजूर किए गए हैं।
समाचार क्रमांक 868-154
गुनौर विधायक ने स्वैच्छानुदान से दी 42 को सहायता
पन्ना 29 मई 13/विधायक गुनौर डाॅ. राजेश वर्मा ने स्वैच्छानुदान मद से 42 व्यक्तियों को सहायता राशि देने की अनुशंसा की है। इस संबंध में जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया ने बताया कि कमल कुमार गर्ग ग्राम पाली, बृजगोपाल पाठक गुनौर तथा दरबारी ढीमर ग्राम झुमटा को 3-3 हजार रूपये एवं बल्ला कुम्हार ग्राम जिगदहा, भोला चैधरी ग्राम सिली, लखनलाल पटेल ग्राम कुशेदर को 2 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई है। इसी तरह रेखा सिंह निवासी पलकाखुर्द, राहुल पाठक ग्राम गौरा, चमेली सेन ग्राम पडेरी, सुरेश सेन ग्राम पडेरी, लक्ष्मीकांत चैरसिया ग्राम गंज, रामनारायण चैरसिया ग्राम गंज, राजकुमार गंज, रामकृपाल गंज, लवकुश गंज, प्रमोद चैरसिया ग्राम नयागांव, रहीस खान ग्राम भटिया, विजय शंकर शर्मा ग्राम गंज तथा संजीव कुमार जैन सलेहा को 5-5 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है। श्रीपाल जैन सलेहा, सतेन्द्र कुमार सलेहा, प्रदीप जैन सलेहा, अशोक नामदेव सलेहा, उमेश प्रसाद पाण्डेय ग्राम सटवा, सुरेश सेन सटवा तथा इन्द्रपाल सिंह राजपूत ग्राम जिगदहा को भी 5-5 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है। स्वैच्छानुदान मद से ही श्यामबाई लोधी ग्राम सिली, रामखिलावन विश्वकर्मा ग्राम सिली, दरबारी लाल लोधी ग्राम सिली, हरिनारायण ग्राम झुमटा, सुन्दर झुमटा, मुन्ना झुमटा, घसोटा धोबी ग्राम झुमटा तथा यशोदा बाई ग्राम जिगदहा को 15-15 रूपये की सहायता मंजूर की गई है। रूपकारण द्विवेदी अमानगंज, सुमन तिवारी ग्राम ककरा, लोकनाथ सपेरा ग्राम झुमटा, रोहणी चैरसिया ग्राम कटरा तथा रामगोपाल चैरसिया को 4-4 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है।
समाचार क्रमांक 869-155
पहुंच विहीन क्षेत्रों के लिए खाद्यान्न आवंटन जारी
पन्ना 29 मई 13/जिले के विभिन्न दुर्गम गांव में स्थित 59 उचित मूल्य की दुकानें पहुंच विहीन हैं। इनमें वर्षा काल में खाद्यान्न तथा केरोसिन का परिवहन करने में कठिनाई होती है। इन सभी उचित मूल्य की दुकानों के लिए 4 माह का खाद्यान्न एवं केरोसिन का आवंटन जारी कर दिया गया है। इन दुकानों से 211 ग्रामों के राशन कार्डधारियों को वर्षा काल में खाद्यान्न एवं केरोसिन का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने बताया कि पहुंच विहीन क्षेत्रों के लिए एपीएल राशन कार्डधारियों के लिए 3228.8 क्विंटल गेंहू आवंटित किया गया है। इसी तरह बीपीएल राशन कार्डधारियों के लिए 8121 क्विंटल गेंहू तथा 2707 क्विंटल चावल आवंटित किया गया है। अन्त्योदय अन्न योजना के हितग्राहियों के लिए 753.2 क्विंटल चावल एवं 4411.2 क्विंटल गेंहू आवंटित किया गया। पहुंच विहीन क्षेत्रों के लिए 1101.5 क्विंटल शक्कर तथा 352 किलो लीटर केरोसिन आवंटित किया गया है। कलेक्टर ने लीड समितियों को आवंटित खाद्यान्न शक्कर एवं केरोसिन का तत्काल उठाव करके उसे 15 जून के पूर्व पहुंच विहीन सभी उचित मूल्य की दुकानों में अनिवार्य रूप से भण्डारित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 870-156


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें