केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रमुख राजीव शुक्ला ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का इस्तीफा मांगा है। शुक्ला ने बुधवार को कहा कि श्रीनिवासन को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में उनके दामाद व चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए।
शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा, "श्रीनिवासन को तब तक बीसीसीआई से दूर रहना चाहिए, जब तक उनके दामाद के खिलाफ जांच चल रही है। हमने श्रीनिवासन को जांच के दौरान प्रक्रियाओं से दूर रहने की सलाह दी है।" उन्होंने कहा, "यह बेहतर है कि जांच के दौरान बीसीसीआई प्रमुख दूरी बनाए रखें। हम बोर्ड की छवि को लेकर चिंतित हैं। हमने उनसे तब तक बीसीसीआई अध्यक्ष का पद छोड़ने का अनुरोध किया है, जब तक कि इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती। अब निर्णय उन्हें लेना है।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें