हिमाचल प्रदेश की पुलिस एक वेबसाइट जारी करने वाली है जिस पर यौन अपराधियों के नाम प्रकाशित किए जाएंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुंडु ने एक बयान में कहा कि पुलिस विभाग द्वारा एक रजिस्टर में यौन अपराधियों के नाम दर्ज किए जाएंगे और सभी नाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।कुंडु ने बताया कि यह फैसला पुलिस महानिदेशक बी. कमल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया। बैठक में यह भी निश्चित किया गया कि पुलिसकर्मियों को लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "यौन अपराधों को खत्म करने की ओर इस तरह का कदम उठाने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य होगा।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें