मेघालय ने मंगलवार को अंडर-15 सब जूनियर फुटबाल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में ओडीशा को 1-0 से हराकर कोका कोला कप पर कब्जा कर लिया। कोका कोला कप के फाइनल मुकाबले में एकमात्र गोल मेघालय की तरफ से 37वें मिनट में रोनाल्ड काइडन लिंगदोह ने किया।
मेघालय पूरे मैच में ओडिशा पर पूरी तरह से हावी रहा, लेकिन गोल के सामने वह भी कुछ खास नहीं कर सका। दूसरी तरफ ओडिशा गोल के अवसर बना पाने में भी नाकाम रहा। इस मैच को देखने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तथा भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील क्षेत्री भी आए थे।
अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) के तकनीकी निदेशक रॉब बान ने मेघालय को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, "मैदान पर आज अपनी ताकत दिखाने वाली मेघालय टीम को बधाई। मैं भविष्य में भी उनकी सफलताओं की कामना करता हूं।"
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने के लिए देशभर के 86 शहरों के 2,610 स्कूलों से 41,000 खिलाड़ियों ने जिला, राज्य एवं क्षेत्रीय स्तरों पर खेल में हिस्सा लिया। एआईएफएफ इस टूर्नामेंट से अंडर-16 राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए 40 खिलाड़ियों का चुनाव करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें