भारत, चीन की सेनाओं की विचार विमर्श के लिए बैठक. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 31 मई 2013

भारत, चीन की सेनाओं की विचार विमर्श के लिए बैठक.

लद्दाख सेक्टर के फिंगर आठ इलाके में मतभेद के बाद भारत और चीन की सेनाओं ने आपसी मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के बुमला में मुलाकात की। सेना ने  जारी एक बयान में कहा कि अरुणाचल प्रदेश के त्वांग में आज चीन के साथ सीमा प्रहरी बैठक हुई।


साढ़े तीन घंटे चली इस बैठक में भारत का नेतत्व ब्रिगेडियर जेएस राजपुरोहित ने किया और चीन का नेतृत्व सेक्टर कमांडर कर्नल तांग फुछेंग ने किया। बयान में कहा गया है, बैठक में परस्पर सहयोग और सीमा पर शांति बनाए रखने के संबंध में बातचीत हुई। सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों में गश्त सहित क्षेत्र में आने वाली अन्य समस्याओं पर भी बातचीत हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: