अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के विशिष्ट पैनल के पाकिस्तानी अम्पायर असद रऊफ ने मुम्बई पुलिस द्वारा अपने ऊपर लगाए गए स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से बुधवार को इंकार किया। पाकिस्तानी मीडिया को यहां रऊफ ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के दौरान उन्होंने किसी सट्टेबाज से किसी तरह की रिश्वत या उपहार नहीं लिया और उन्होंने किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए खुद को तैयार बताया।
रऊफ ने पत्रकारों से लाहौर में कहा, "मैं मैच फिक्सिंग, स्पॉट फिक्सिंग, (सट्टेबाजों से) उपहार व किसी तरह का अवैध धन लेने के आरोपों से इंकार करता हूं। यदि आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) चाहती है तो मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। मैं किसी भी प्रश्न का जवाब देने में खुशी महसूस करूंगा और मैं उसका इंतजार कर रहा हूं। बस, मुझे इतना ही कहना है।"
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में रऊफ की संलिप्तता से सम्बंधित खबरें आने के बाद आईसीसी ने रऊफ को अगले महीने होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से हटा दिया है। मुम्बई पुलिस द्वारा इसी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पुलिस को बताया था कि रऊफ ने उन्हें सट्टेबाजी के बारे में काफी जानकारी दी थी और रऊफ से उनकी मुलाकात एक सट्टेबाज के माध्यम से हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें