बेयोंसे नोल्स के सुरक्षा गार्डो को निर्देश है कि वे गायिका के प्रशंसक बेस्से इस्सीन को उनके पास न फटकने दें। बेयोंसे शनिवार को 'साउंड ऑफ चेंज' संगीत समारोह में हिस्सा लेंगी। वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक इस्सीन 2009 से ही बेयोंसे को धमकी भरे पत्र भेज रहे हैं। उन्हें 31 वर्षीया बेयोंसे से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।
बेयोंसे ने 2011 में अदालत से इस्सीन के खिलाफ एक उत्पीड़न विरोधी आदेश भी हासिल कर लिया था। यह आदेश इस्सीन को बेयोंसे के लिए परेशानियां खड़ी करने से रोकता है। एक सूत्र ने बताया कि इस्सीन की तस्वीरें यहां-वहां बांटी गई हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें