वरुण को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ याचिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 30 मई 2013

वरुण को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ याचिका


भड़काऊ भाषण और हिंसा भड़काने के लिए उकसाने के आरोप में पिछले दिनों बरी हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी(सपा) सरकार ने बुधवार को पीलीभीत सत्र न्यायालय में एक याचिका दायर कर वरुण गांधी को बरी करने वाले फैसले को चुनौती दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस याचिका पर आगामी दस जून को सुनवाई होगी। मुस्लिम समुदाय के नेताओं द्वारा आरोप लगाया गया कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भाजपा सांसद वरुण गांधी को लेकर नरम रुख अपना रहे हैं, जिसके बाद समाजवादी पार्टी(सपा) सरकार द्वारा ये कदम तब उठाया गया है।

माना जा रहा है कि अपने सबसे बड़े वोट बैंक-मुस्लिम समुदाय की नाराजगी से बचने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा न्याय विभाग के अधिकारियों को याचिका दायर करने के निर्देश दिए गए, जिससे कि ये संदेश जाए कि राज्य सरकार का रूख वरुण को लेकर सख्त है। बीते दिनों पीलीभीत के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) ने वरुण गांधी को भड़काऊ भाषण के दो मामलों में सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था।

वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वरुण गांधी ने कथित रूप से पीलीभीत में एक समुदाय को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था। बाद में इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी वह करीब पंद्रह दिन तक जेल में भी रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: