पोप फ्रांसिस प्रथम का कहना है कि कैथोलिक चर्च को उन युवाओं से काफी उम्मीदें हैं जो उदार स्वभाव हैं तथा ऊंचे लक्ष्यों से कभी डरते नहीं हैं। पोप ने सोशल नेटवर्किं ग साइट ट्विटर पर लिखा, "प्रिय युवाओं, चर्च को आपसे और आपकी उदारता से बहुत उम्मीदें हैं। बड़े उद्देश्यों से डरो नहीं।"
एक अन्य ट्वीट संदेश में पोप ने कहा, "हर बार हम स्वार्थपरकता को स्वीकार कर लेते हैं और ईश्वर को 'ना' बोल देते हैं। ऐसा कर हम ईश्वर द्वारा हमारे लिए प्यार को खो देते हैं।" पोप 22 से 29 जुलाई के बीच विश्व युवा दिवस में शामिल होने के लिए ब्राजील की यात्रा करेंगे। पोप की इस छह दिवसीय यात्रा में 25 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें