क्रिकेट सहित तमाम खेलों में फिक्सिंग से निपटने के लिए सरकार जल्द नया कानून लाएगी. बिल का मसौदा तीन-चार दिन में तैयार कर लिया जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उठे विवाद के बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। कपिल सिब्बल ने कहा कि मैच फिक्सिंग और स्पाट फिक्सिंग की समस्या से निजात पाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर पर सरकार कानून बना रही है। जिसके बारे में मसौदा तैयार कर लिया गया है और दो-तीन दिन में खेल मंत्रालय को सौंप दिया जायेगा।
कपिल सिब्बल ने कहा कि यह कानून सारे खेलों पर लागू होगा।सिब्बल ने कहा कि इस कानून के अंदर हर वह चीज आयेगी जो कि खेल को प्रभावित करती हैं और खेल का रूख और परिणाम बदल सकती हैं।
अब एक इशारे पर भी शक हुआ तो वह अपराध की श्रेणी में आयेगा। कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को रोकना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह सारी चीजें जुआं के अंतरगत आती हैं। हालांकि सिब्बल ने यह साफ नहीं किया कि फिक्सिंग केस में सजा कितने साल की होगी? कपिलस सिब्बल ने विपक्ष का भी धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने भी कहा है कि इस इस मामले में नया कानून बनाये जाने की जरूरत है। मालूम हो कि अरूण जेटली और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कल उनसे मुलाकात की थी ।
सिब्बल ने कहा कि इस मसौदे को हम मानसूत्र सत्र में पेश करेंगे। सिब्बल ने कहा कि इस समय जो लोग स्पॉट फिक्सिंग में पकड़े गये हैं उन पर कार्रवाई जांच एजेंसियों की जांच पर आधारित होगी। गौरतलब है कि स्पॉट फिक्सिंग से इस समय पूरा आईपीएल शर्मसार है। बीसीसीआई चीफ के इस्तीफे की मांग भी लगातार हो रही है लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें