पाकिस्तान द्वारा रिहा 45 भारतीय मछुआरे भारत पहुंचे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 26 मई 2013

पाकिस्तान द्वारा रिहा 45 भारतीय मछुआरे भारत पहुंचे.

पाकिस्तान द्वारा रिहा किए गए 45 भारतीय मछुआरे शनिवार को वाघा सीमा पारकर भारत पहुंच गए। उन्हें सीमा पार करने के लिए इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने आपात यात्रा प्रमाणपत्र जारी किया था।

वाघा सीमा पर अधिकारियों ने बताया कि इन मछुआरों को गुजरात सीमा से मछली पकड़ने के लिए निकलने के बाद गलती से पाकिस्तान की जल सीमा में प्रवेश के कारण पाकिस्तानी तटरक्षक ने गिरफ्तार किया था। उन्हें कराची की लांदी जेल में रखा गया था। एक मछुआरे ने बताया, भारतीय मछुआरों के साथ पाकिस्तान में काफी र्दुव्यवहार किया गया। हमें शौचालय साफ करने के लिए मजबूर किया गया। इन मछुआरों की नौकाओं को पाकिस्तानी अधिकारियों ने नहीं लौटाया जो उनकी जीविका का मुख्य साधन है।

सात मई को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान ने घोषणा की थी कि पाकिस्तान 51 भारतीय मछुआरों को उनकी जेल की सजा पूरी होने पर रिहा करेगा। बाद में यह संख्या 49 कर दी गयी और अंतत: 45 कैदियों को रिहा किया गया। भारत एवं पाकिस्तान गलती से एक दूसरे की जल सीमा में पहुंच जाने वाले मछुआरों को पकड़ लेते हैं। इस समय पाकिस्तानी जेलों में 482 भारतीय कैदी हैं जबकि भारतीय जेलों में 496 पाकिस्तानी बंद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: