कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नक्सलियों के बीच सांठगांठ है। पार्टी ने मुख्यमंत्री रमन सिंह को कांग्रेस के काफिले पर हुए हमले को देखते हुए पद से त्यागपत्र देने की मांग की।
कांग्रेस के प्रवक्ता भक्त चरण दास ने कहा, "भाजपा और नक्सली एक दूसरे का हित साधने के लिए मिल कर काम कर रहे हैं। भाजपा ने हमारे सवाल का जवाब नहीं दिया है। अपने निहित स्वार्थो के कारण उन्होंने चुप्पी साध रखी है।" प्रवक्ता ने कहा, "मुख्यमंत्री घटना की जिम्मेवारी लें और अपने पद से त्यागपत्र दें।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें