राहुल ने सूखा प्रभावित महाराष्ट्र को सहयोग का भरोसा दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 29 मई 2013

राहुल ने सूखा प्रभावित महाराष्ट्र को सहयोग का भरोसा दिया


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के इस सूखा प्रभावित जिले के लोगों को जलापूर्ति, भोजन और चारा की आपूर्ति के जरिए पूर्ण राहत का भरोसा दिलाया। सूखा प्रभावित इलाके के दौरे पर निकले राहुल ने फूलांबरी उप जिले के निधोना गांव में किसानों और मजदूरों के साथ बाचीत के दौरान यह आश्वासन दिया।

निधोना के ग्रामीणों से राहुल ने आश्वासन दिया, "हम प्रभावित इलाके में पानी की कमी और चारा आपूर्ति की समस्या को प्रथमिकता के अधार पर लेंगे।" राहुल के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, कबीना स्तर के कई मंत्री भी थे। उन्होंने मनरेगा के तहत कराए गए काम का निरीक्षण किया और इलाके में पानी के गंभीर संकट का सामना कर रहे मजदूरों के साथ बातचीत की।

उन्होंने बाबरा, शेवागा और गोमशाला में पिछले तीन माह के दौरान राज्य सरकार द्वारा स्थापित पशु एवं चारा कैंप का भी दौरा किया और हर्सुल जलाशय पर जलशोधन कार्य का निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं: