बिहार में नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो दिन से लापता 10 साल की एक बच्ची का दफनाया गया शव जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को आशंका है कि बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई और साक्ष्य छिपाने के लिए उसे दफना दिया गया। सिरदला थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि झिगाही गांव की रहने वाली बच्ची दो दिन पहले पड़ोस में एक विवाह समारोह में गई थी। उसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चल पाया। गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने बुधवार को गांव के ही एक खेत से दफनाया गया शव बरामद किया।
उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले की प्राथमिकी संबंधित थाना क्षेत्र में दर्ज करा दी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही दुष्कर्म का पता चल सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें