एआईएसएफ, 8 जुलाई को मुख्यमंत्री का धेराव करने पटना पहुँचेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 जून 2013

एआईएसएफ, 8 जुलाई को मुख्यमंत्री का धेराव करने पटना पहुँचेंगे

शिक्षा और छात्रों पर बढ़ते हमले के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन छेडे़गा एआईएसएफ, 8 जुलाई को मुख्यमंत्री का धेराव करने पटना पहुँचेंगे हजारों छात्र, 3 जुलाई को मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान, स्नातक तृतीय खंड परीक्षाफल में हो 0रही देरी पर कल होगा कुलपति का पुतला दहन, छात्राओं की शिक्षा और सुरक्षा पर छात्रा कन्वेंशन 23 जुलाई को पटना में 

औरंगाबाद। आज शहर के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ले में आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के छात्रों की बैठक हुई। बैठक की शुरूआत संगठन के राज्य पार्षद प्रिंस कुमार ने उतराखंड त्रासदी में मारे गये लोगों, एआईएसएफ के पूर्व नेता सत्यपाल डांग एवं समाजवादी नेता त्रिपुरारी शरण के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। जिस पर छात्रों ने खड़े होकर एक मिनट का मौन रखा। बैठक की अध्यक्षता आरएलएसवाई काॅलेज छात्र संध के अध्यक्ष धमेन्द्र कुमार ने की। बैठक में जिले के विभिन्न हिस्सों से आये छात्रों ने स्नातक तृतीय खंड परीक्षाफल में देरी, छात्र संध के अधिकार, अल्पसंख्यक छात्रावास को छात्रों के हवाले करने, संगीत अभयर्थियों के साथ सरकार के भेदभाव, छात्राओं की सुरक्षा, बीएड एवं पीजी की पढ़ाई पर टाल मटोल रवैये, रियायती दर पर किरासन तेल एवं गैस छात्रों को देने आदि मसले को उठाया।
              
बैठक में मौजूद संगठन के राज्य सचिवमंडल सदस्य सुशील कुमार ने कहा कि सरकार कारपोरेट पक्षीय नीति चलते हुए शिक्षा को मुनाफाखोरों के हाथों में सौंपने के लिए कृत संकल्पित है जिससे बड़ा तबका शिक्षा से वंचित हो जायेगा। वहीं सांप्रदायिक एवं जातिवादी संगठन छात्रों की एकता को विखंडित कर उन्माद फैलाना चाहते हैं। इससे छात्र समुदाय को सचेत रहना होगा। निजी विश्वविद्यालय विधेयक एवं सरकार की भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ 8 जुलाई को पटना में मुख्यमंत्री के धेराव में शामिल होने का आह्वान किया। वहीं संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा की स्थिति भयावह है। छात्रों एवं शिक्षा पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले के अंदर पीजी एवं बीएड पर संकट के बादल छाये हुए हैं। साथ ही सत्र अनियमित हो रहा है। जिसके खिलाफ अगामी 3 जुलाई को संगठन मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय बोधगया पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करेगा। वहीं कल सिन्हा काॅलेज गेट पर स्नातक तृतीय खंड परीक्षाफल में हो रही देरी पर मगध विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला फूकने पर सहमति बनी। छात्राओं की शिक्षा और सुरक्षा के सवाल पर 23 जुलाई को पटना में बुलाए गये राज्य स्तरीय छात्रा कन्वेंशन में 15 छात्राएं जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
            
बैठक में मगध विश्वविद्यालय कार्यकारिणी के सदस्य निखिल कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रवि कुमार, नगर सचिव दिनेश कुमार, ऋषितोष, पीयुष, अविनाश, ऋतेश, नवनित, पुष्कर, प्रिंस, मो. खालिद, समील आलम, फिरदोष, राशिद के अलावा दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: