अंडरवर्ल्ड डॉन अबूल सलेम पर नवी मुंबई की तजोला जेल में हमला होने की खबर है. इस हमले में सलेम को मामूली चोट आई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्ष 1993 में हुए मुंबई बम विस्फोट मामले के आरोपी सलेम पर जगताप नामक व्यक्ति ने हमला किया. शायद जगताप कैदी है.
जेल के अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया कि सलेम को कैसी चोटें आई हैं. सलेम पर वर्ष 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पण के बाद जेल में यह दूसरा हमला था. वर्ष 2010 में आर्थर रोड जेल में उस पर हमला किया गया था.
लेकिन सवाल ये है कि जेल के अंदर भी इस डॉन के कितने दुश्मन हैं. कौन है जो बार-बार अबु सलेम की जान लेना चाहता है. सवाल कई हैं. लेकिन इन सब के बीच एक सच बस ये है कि अबु सलेम पर फिर से हमला किया गया है. खबर मिली है कि नवी मुंबई के तलोजा जेल में सलेम पर फायरिंग की गई. रात के साढ़े आठ और नौ के बीच ये हमला किया गया है. देवेंद्र जगताप नाम के शख्स ने दो राउंड गोली चलाई. एक गोली सलेम के हाथ की उंगली में लग गई.
देवेंद्र जगताप एक वकील की हत्या के केस में कैद है. वारदात से पहले दिन में उसे कोर्ट में पेश किया गया था. पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे गैंगवार हो सकता है. बहरहाल सलेम को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. डॉक्टरों ने बताया है कि उसे कोई खतरा नहीं है. हालांकि, सवाल अब भी जिंदा है कि कौन है सलेम का इतना बड़ा दुश्मन क्योंकि आर्थर रोड जेल में भी उसपर किया गया था हमला.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें