बिहार के बगहा शहर के नौरंगिया थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में छह लोगों की मौत के मामले में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), पुलिस निरीक्षक और तीन थाना प्रभारियों सहित 100 पुलिसकर्मियों को आरोपित करते हुए हत्या का एक मामला दर्ज कराया गया है। मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पंकज दराद ने गुरुवार को बताया कि नौरंगिया थाने में दरदरी गांव के भीम महतो के आवेदन पर यह मामला बुधवार की देर शाम दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इस आवेदन के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक शैलेष कुमार, पुलिस निरीक्षक डी. एन. झा, वाल्मीकीनगर के थाना प्रभारी डी. काजी, नौरंगिया के तत्कालीन थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह तथा लौकरिया के थाना प्रभारी विनय कुमार पांडेय को आरोपी बनाया गया है।
इधर, नौरंगिया के तत्कालीन थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के बयान के आधार पर भी एक मामला दर्ज कराया गया है जिसमें एक हजार अज्ञात ग्रामीणों को आरोपी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि नौरंगिया थाना क्षेत्र के अमवा कटहरवा गांव के पास सोमवार को पुलिस और नागरिकों के बीच हुई झड़प के दौरान पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस मामले की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें