सुरक्षाबलों ने झारखंड के लातेहार जिले के जंगलों में एक मुठभेड़ में आठ माओवादी छापामारों को मार गिराया.पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों के एक समूह पर माओवादी छापामारों द्वारा की गयी गोलीबारी के बाद की गयी जवाबी कार्रवाई में पांच माओवादी मारे गए जबकि तीन अन्य को जिले के कमांडीह के जंगलों में सुरक्षाबलों के एक अन्य समूह के साथ हुए संघर्ष में मार गिराया गया.
उन्होंने बताया कि संघर्ष के अभी जारी रहने के कारण शवों को बरामद नहीं किया जा सका है. माओवादियों के खिलाफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल,झारखंड जगुआर और जिला पुलिस के जवानों द्वारा सोमवार को अभियान चलाया गया था. पुलिस के अनुसार पिछले तीन दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ थी.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें