स्पॉट फिक्सिंग मामलेमें राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को क्लीन चिट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 जून 2013

स्पॉट फिक्सिंग मामलेमें राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को क्लीन चिट

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को क्लीन चिट दे दी है. सेल के स्पेशल कमिश्नर एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग में इन दोनों के शामिल होने के कोई सबूत नहीं हैं. इस वजह से अब इस मामले में आगे जांच नहीं की जाएगी. 

चूंकि जिस मैच में कुंद्रा के सट्टा लगाने की बात कही जा रही है वो जयपुर में खेला गया था, इसलिए दिल्ली पुलिस ने उमेश गोयकना के बयान की कॉपी जयपुर के पुलिस कमिश्नर को भेज दी है. यानी, अब सट्टेबाजी में कुंद्रा के रोल की जांच जयपुर पुलिस करेगी.

दरअसल, राज कुंद्रा द्वारा आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने की बात सामने आई थी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने बताया था कि स्पॉट फिक्सिंग को लेकर पूछताछ के दौरान उन्‍होंने माना था कि वे अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स पर पैसा लगाते थे. इसके बाद बोर्ड ने वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई. इस फैसले के बाद कुंद्रा किसी भी क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 16 मई को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का सनसनीखेज खुलासा किया था. इस बाबत राजस्थान रॉयल्स के तीन क्रिकेटर एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला गिरफ्तार किए गए. इसके बाद पूछताछ और गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है.

कोई टिप्पणी नहीं: