केरल सरकार में तीन बार मंत्री रहे बुजुर्ग नेता ए.सी.शानमुगा दास का बुधवार रात हृदयाघात से निधन हो गया। यह जानकारी पारिवारिक सूत्रों ने दी। शानमुगा (74) कोझिकोड जिले के बालुसेरी शहर विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक चुने गए थे। वह 33 साल तक विधायक रहे। राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस के साथ करने वाले शानमुगा ने निवर्तमान रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के साथ 1978 पार्टी छोड़ दी थी और उनकी पार्टी कांग्रेस (यू) वामपंथी सरकार की सहयोगी पार्टी बन गई थी।
एंटनी हालांकि, 1982 में दोबारा कांग्रेस में मिल गए लेकिन शानमुगा, शरद पवार के साथ वामपंथी सरकार के सहयोगी बने रहे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें