गायिका एवं अभिनेत्री माइली साइरस ने अपनी एक बड़ी प्रशंसक को सहायक के रूप में चुना है, जो उनके कार्यक्रमों के ऑनलाइन प्रचार का काम देखेंगी। वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के अनुसार साइरस ने कहा, "यह लड़की दरअसल यहां मेरी मां के साथ रह रही थी। अब वह मेरे ऑनलाइन कार्यक्रम का काम भी सम्भालेगी।"
साइरस ने कहा, "यह लड़की किसी दीवाने प्रशंसक से कहीं ज्यादा है। उसे काम भी आता है, उसे पता है कि इंटरनेट पर रिकार्ड कैसे बन सकता है। यह हमने उसी की मदद से किया।" साइरस के नए गीत 'वी कांट स्टॉप' ने इंटरनेट पर नया रिकॉर्ड बनाया है। गीत को 24 घंटे के दौरान इंटरनेट पर 1.7 करोड़ बार देखा गया है। इससे पहले गायक जस्टिन बीबर के 'ब्यूटी एंड बीट' को 1.6 करोड़ बार देखा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें