27 जून, 2013 को बिहार बंद करने का आह्वान
पटना 26 जून। बगहा में तीन निर्दोष छात्रों समेत 7 लोगों की पुलिस द्वारा किये गये निर्मम हत्या के खिलाफ आज आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन(एआईएसएफ) के छात्रों ने राजधानी में पटना विश्वविद्यालय से शहीद भगत सिंह चैक तक मशाल जुलूस निकाल अपने आक्रोश को जाहिर किया। छात्रों के गगनभेदी नारों से अशोक राजपथ में कौतहूल मचा रहा। छात्रों ने आम जनता से कल अपने प्रतिष्ठान, वाहन बंद रखने की अपील की। वहीं मशाल जुलूस के पश्चात भगत सिंह चैक पर छात्रों की सभा संगठन के कार्यकारी जिला सचिव आकाश गौरव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान छात्र नेताओं ने कल छात्रों से बंद में उतर राज्य के तमाम स्कूल, काॅलेज एवं दुकानों को बंद कराने की अपील की। कल पटना में छात्र पटना विश्वविद्यालय से बंद कराते हुए जुलूस निकालेंगे। सभा को राज्य सचिव मंडल सदस्य सुशील कुमार, उज्जवल कुमार, मो. हदीश, अभिषेक कुमार, सागर सुमन, मिन्नू कुमारी, मो. दानिश, राकेश, आशुतोष, महेश, निशा कुमारी, मिन्नी कुमारी, राजेश, गौरव समेत दर्जनों छात्रों ने संबोधित किया। इससे पूर्व बेली रोड, राजाबाजार, सगुनामोड़, फुलवारी, स्टेशन चैक, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ इलाकों में प्रचार अभियान चलाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें