लोगों की सहानुभूति हासिल करने की होड मे नेता आपस में लडे. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 27 जून 2013

लोगों की सहानुभूति हासिल करने की होड मे नेता आपस में लडे.

 
 उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राहत का श्रेय लूटने के चक्कर में कांग्रेस और टीडीपी के सांसदों के बीच मारपीट हो गई. आपदा में फंसे लोगों को ले जाने की होड़ में कांग्रेस सांसद हनुमंत राव और टीडीपी सांसद रमेश राठौड़ भिड़ गए.

 पहने टीडीपी सांसद रमेश राठौड़ ने कांग्रेस के सांसद को पहले उंगली दिखाई फिर धक्कामुक्की शुरू हो गई. रमेश राठौड़ लोकसभा में आंध्र प्रदेश के अदिलाबाद से टीडीपी के सांसद हैं जबकि हनुमंत राव भी आंध्र प्रदेश से ही आते हैं और राज्यसभा के सांसद हैं.

दोनों में मारपीट हुई लेकिन टीडीपी सांसद अपने साथ स्पाइस जेट की फ्लाइट से लोगों को ले जाने में कामयाब रहे. दरअसल मामला यह है कि देहरादून में ये सांसद आंध्र प्रदेश के फंसे लोगों को वापस ले जाने के लिए पहुंचे थे और दोनों अपने अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रहे थे. कांग्रेस और टीडीपी ने अलग अलग विमान बुक कर रखा था.

टीडीपी सांसद रमेश राठौड़ ने धक्कामुक्की के बाद कहा कि उन्होंने फंसे लोगों को हैदराबाद ले जाने के लिए विमान बुक किया था, लेकिन कांग्रेस के सांसद लोगों को साथ ले जाने से मना कर रहे थे. उनका कहना है कि वे कांग्रेस की चाल को कामयाब नहीं होने देंगे. इस मुद्दे पर कांग्रेस का कहना है कि उनके नेता हनुमंत राय होड़ लेने के चक्कर में नहीं थे और टीपीसी सांसद ने उनके साथ बदतमिज़ी की. राहत के नाम राजनीति तो पहले से हो रही है लेकिन श्रेय लूटने की होड़ अभी मारपीट तक नहीं पहुंची थी अब वो भी हो गया.


कोई टिप्पणी नहीं: