विधानसभा चुनाव में पेड न्यूज पर रहेगी आयोग की कड़ी नजर, जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेट एंड मानिटरिंग कमेटी गठित
आगामी विधानसभा चुनाव 2013 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। विधानसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों की पेड न्यूज पर कड़ी नजर रखी जायेगी। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेट एंड मानिटरिंग कमेटी(एम.सी.एम.सी.) का गठन कर दिया गया है। अपर कलेक्टर को जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेट एंड मानिटरिंग कमेटी(एम.सी.एम.सी.) का अध्यक्ष बनाया गया है। जनसम्पर्क अधिकारी को इस कमेटी का सदस्य सचिव बनाया गया है। इस केमटी में विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी, परसवाड़ा, बालाघाट, वारासिवनी एवं कटंगी के रिटर्निंग आफिसर तथा आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेट एंड मानिटरिंग कमेटी(एम.सी.एम.सी.) के दो सदस्य रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी विज्ञापनों पर विचार कर सर्टिफिकेशन के निर्णय करेंगें। पेड न्यूज एवं इस संबंध में प्राप्त शिकायतों आदि की स्क्रूटनी के लिए सभी सदस्य निगरानी व्यवस्था के तहत कार्य करेंगें। जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेट एंड मानिटरिंग कमेटी(एम.सी.एम.सी.) जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत मीडिया संबंधी रेग्यूलेशन को लागू करने में भी सहायता करेगी। यह कमेटी समाचार पत्र, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, केबल, नेटवर्क, इंटरनेट, मोबाईल नेटवर्क, जैसे प्रचार माध्यमों का स्कैनिंग करेगी और पेड न्यूज के संदिग्ध प्रकरणों की जांच कर रिटर्निंग अधिकारी को संबंधित अभ्यर्थी को नोटिस देने के लिए सूचित करेगी। जिससे प्रकाशित सामग्री पर हुए व्यय को निर्वाचन व्यय में शामिल कराया जा सके। यह कमेटी निर्वाचन व्यय प्रेक्षक द्वारा प्रेषित पेड न्यूज की जानकारी के आधार पर जांच कर या छानबीन कर रिपोर्ट देगी। समिति यह भी देखेगी कि चाहे किसी अभ्यर्थी ने पेड न्यूज के लिए किसी प्रचार माध्यम को राशि दी है या नहीं दी है, प्रकाशित सामग्री जनसम्पर्क/डी.ए.व्ही.पी. की अनुमोदित विज्ञापन दर के अनुसार राशि निर्धारित कर प्रत्याशी के चुनाव व्यय में जोड़ी जायेगी।
कमेटी यह देखेगी कि इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित राजनीतिक विज्ञापन का प्रसारण एम.सी.एम.सी. के सर्टिफिकेशन के बाद हुआ है या नहीं। कमेटी प्रिंट मीडिया में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापन या अपील (जो किसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करते हैं) को निर्वाचन व्यय में शामिल करने के लिए निगरानी रखेगी। कमेटी यह भी देखेगी कि प्रिंट मीडिया में प्रकाशित विज्ञापन संबंधित प्रत्याशी के सहमति या जानकारी से हुआ है तो उसे प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में शामिल किया जायेगा। यदि कोई विज्ञापन या अपील संबंधित प्रत्याशी द्वारा अधिकृत तौर पर प्रकाशित नहीं कराया गया है तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्रकाशक के विरूध्द भा.दं.सं. की धारा 171-एच. के उल्लंघन करने की दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। कमेटी यह भी देखेगी कि किसी पम्पलेट, पोस्टर, हैंडबिल और अन्य दस्तावेजों में प्रकाशक और मुद्रक का नाम एवं पता प्रिंट है या नहीं। यदि प्रकाशक का नाम प्रिंट नहीं है तो एम.सी.एम.सी. ऐसे दस्तावेजों को रिटर्निंग आफिसर को देगी। समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार भी इन दस्तावेजों की श्रेणी में आयेंगे। कमेटी प्रतिदिन अभ्यर्थीवार रिपोर्ट, लेखा टीम, रिटर्निंग अधिकारी तथा निर्वाचन व्यय प्रेक्षक को देगी।
हरदोली जलाशय को मत्स्य पालन पर पट्टे देने आवेदन पत्र आमंत्रित
जनपद पंचायत कटंगी के अंतर्गत ग्राम हरदोली के जलाशय को मत्स्य पालन एवं मत्स्याखेट के लिए 10 वर्ष के पट्टे पर देने प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है। जनपद पंचायत कटंगी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री व्ही.एस. ठकराव ने बताया कि हरदोली के जलाशय के औसत जल क्षेत्र का रकबा 18.095 हेक्टेयर है। इस जलाशय को मत्स्यपालन एवं मत्स्याखेट के लिए प्राथमिकता के अनुसार मछुआ समिति, मछुआ समूह, स्व सहायता समूह, व्यक्ति को 10 वर्ष के पट्टे पर दिया जायेगा। इस जलाशय को पट्टे पर लेने के इच्छुक मछुआ समिति, मछुआ समूह, स्व सहायता समूह, व्यक्ति आगामी 8 जुलाई 2013 तक कार्यालयीन समय में जनपद पंचायत कार्यालय कटंगी में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ जाति एवं निवास का प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र, बैंक का नोडयूज प्रमाण पत्र लगाना होगा।
जिले में 219 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड
चालू वर्षा सत्र के दौरान जिले में 01 से 28 जून तक 219 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 84 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 373 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में रिकार्ड की गई है। बालाघाट तहसील में 243 मि.मी., कटंगी मे 192 मि.मी., वारासिवनी में 115 मि.मी. तथा लांजी तहसील में 15 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। 28 जून को प्रात: 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 9 मि.मी., वारासिवनी में 3 मि.मी. तथा कटंगी तहसील में 2 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है।
नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, 10 नि:शक्त दम्पत्तियों को 25-25 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर
नि:शक्त लड़की या लड़के से विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए म.प्र. सरकार द्वारा नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। नि:शक्त लड़के या लड़की से विवाह करने पर उस दम्पत्ति को शासन की ओर से 25 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की जाती है। विवाह करने वाले वर एवं वधु दोनो नि:शक्त हो तो उस जोड़े को 50 हजार रु. की सहायता राशि प्रदान की जाती है। कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने इस योजना के अंतर्गत जिले के 10 नि:शक्त दम्पत्तियों को 25-25 हजार रु. तथा एक दम्पत्ति को 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा ने बताया कि नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत नि:शक्त दम्पत्ति भरवेली के विनोद -अमृता कठौते, ग्राम जागुपर के ओमप्रकाश-प्रेमलता लांजेवार, ग्राम नैतरा के दिनेश कुमार-विठाबाई श्रीपात्रे, ग्राम चिल्लौद के धनीराम-ममता गाड़ेश्वर, कोसमी बालाघाट के सुरेन्द्र-सावित्री कुम्भलवार, ग्राम बेनेगांव के इन्द्रराज-इन्द्रकला कावरे, ग्राम चिखला के बालचंद-मैना मुंजारे, ग्राम भालवा के विजय कुमार- हिना सोनबिरसे, गोंदिया जिले के ग्राम जगनटोला के उमेश-लक्ष्मी मरठे, तथा ग्राम बड़टोला-निलजी के सुनील कुमार-अंजु अड़मे को 25-25 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। ग्राम जागपुर के वर वधु अंतलाल-अनिता रनगिरे दोनों के नि:शक्त होने के कारण उन्हें 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना की यह राशि इन हितग्राहियों के बैंक खाते में ई-पेमेंट के द्वारा जमा करा दी गई है।
स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन
राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य सुरक्षा सेवाओं की उपलब्धता एवं मलेरिया से बचाव हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित सिंह सिसोदिया, जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य श्रीमती आशा बेदी, सामाजिक कार्यकर्ता महेश बेदी उपस्थित थें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक साक्षरता अधिकारी मिथलेश डहेरिया द्वारा की गई। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित सिंह सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी अपनी परेशानी मीडिया के माध्यम से रखता है, उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार प्रतिमाह विधिक साक्षरता का कार्य किया जा रहा है, श्री सिसोदिया ने मलेरिया से बचाव के लिए भी स्वास्थ्य विभाग से जनता के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं से परिचय करवाया। उन्होने कहा आम आदमी का स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण है, आम आदमी को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पानी एवं अच्छा वातावरण मुहैया कराये। इस अवसर पर श्रीमती आशा बेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अच्छा स्वास्थ्य शरीर के लिए आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से अनेक योजनायें संचालित की जा रही है । जिसका लाभ गरीब व्यक्तियों को मिले इसके लिए भरसक प्रयास किये जा रहें है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री चतुर्वेदी जी, श्री रहंगडाले कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक उत्तम बिसेन जगदीश बिसेन, शरद बिसेन स्वास्थ्य विभाग से डां घोरमारे ए. एन. एम. श्रीमती गौतम, नवीन श्रीवास, नेहरू युवा केंद्र से अजय ठाकुर, सुखचंद नगपुरे, बालकृष्ण क्षीरसागर उपस्थित रहें।
मलेरिया निरोधक कार्यशाला में दी गई मलेरिया रोकथाम की जानकारी
जून माह मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है इसी कड़ी में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला मलेरिया विभाग बालाघाट के सौजन्य से नेहरू युवा बालाघाट के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें श्री बी. एस. धुव क्षेत्रिय प्रचार कार्यालय बालाघाट, श्री सी. आर. जंघेले नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट श्री राजु देवांगन लिपिक क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एन.वाय.सी. स्वयंसेवको को मलेरिया रोकथाम का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में श्री सी. आर. जघेले ने कार्यशाला के उद्देश्य को सामने रखते हुए स्वयंसेवको से कहा कि वे गांव में कार्यशाला आयोजित कर मलेरिया निरोधक उपाय ग्रामीणो को बताये एवं बाजार हाट में प्रदर्शनी लगाकर जानकारी दे। कार्यशाला में श्री बी. एस. धुव क्षेत्रिय प्रचार अधिकारी ने बताया कि मलेरिया माह के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। यह अच्छा प्रयास है हमारा विभाग भी ऐसे कार्यक्रमो में विभाग के साथ पुरा सहयोग देगा और कार्यक्रम के माध्यम से विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जावेगी। उन्होने कहा की सफलता का कोई शार्टकट नही होता स्वयं सेवक पुरे मन से उत्साह के साथ कार्य करे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री बिसेन नवचेतना महिला मंडल, अजय ठाकुर, श्री सुकचंद नगपुरे, भुपेन्द्र डहाके, दुर्गा कनोजिया, शिशुपाल सोलंकी, एन.वाय.सी., ईश्वर सौलखे, विरेन्द्र भुतांगें, लवकुमार नगपुरे, उमाशंकर मासुरकर, लक्ष्मण प्रसाद सुलाखे, रविन्द्र दशहरे, कैलाश डेहरे, बालकृष्ण क्षीरसागर, प्रिती पटले, जागेश्वरी मेरावी, दीपा गनवीर, सुनिता राउत, अर्चना असटकर, निशा चौरे, सुनिता बिसेन, रामस्वरूप नगपुरे, वर्षा पिछोड़े, कुलेश्वर केवरा, जन सेवा युवा मंडल, आदर्श युवा मंडल, नवचेतना युवा मंडल, सहित सभी क्षेत्रीय युवा मंडलों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।
इसी तरह जिले के विभिन्न विकासखंडो में क्रमष: बैहर ब्लॉक के ग्राम मोहबट्टा, पिपरिया, गोवारी, गोहारा, बैहर के बाजारहाट में, परसवाड़ा ब्लाक के धनवार, मोवदी, नारना, सरेखा के बाजार मे, लॉजी ब्लाक के ग्राम सावरी, बिरनपुर, बाजारहाट मनैरी मे, किरनापुर ब्लाक के ग्राम किरनापुर, सोनपुरी, बड़गाव लालबर्रा ब्लाक के ग्राम बोट्टा, बांदरी, सेलवा वारासिवनी ब्लाक के ग्राम झाड़गांव, मेडकी डोके कटंगी ब्लाक के ग्राम खमरिया, बिसापुर, खैरलांजी ब्लाक के ग्राम सिवनघाट, भेंडारा, लावनी में मलेरिया निरोधक कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र से संबध्द युवा मंडल, महिला मंडल, समस्त एन.वाय.सी. स्वयं सेवक कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ विभाग के मैदानी अमला का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें