दतिया (मध्यप्रदेश) की खबर ( 28 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 28 जून 2013

दतिया (मध्यप्रदेश) की खबर ( 28 जून)

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा तीर्थ यात्रियों को समरोह पूर्वक द्वारकापुरी के लिए रवाना किया
  • एक दुआ करें कि दतिया नम्बर 1 जिला हो 


मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा द्वारा 166 तीर्थ यात्रियों को समारोह पूर्वक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत् विशेष टेªन दतिया से द्वारकापुरी के लिए रवाना की। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों को मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाऐं देते हुए उनकी सुखद यात्रा की कामना की। उन्होने काह कि जैसा कि मुख्यमत्री श्री शिवराज सिंह का सपना है कि उसी को सरकार करने हेतु एक दुआ करें कि दतिया मध्यप्रदेश का नम्बर 1 जिला बने। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने उपस्थित तीर्थ यात्रियों एवं परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में दतिया प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मंडी प्रांगण में आयोजित समारोह में घोषणा की थी कि दतिया को प्रदेश का नम्बर 1 जिला बनाने में कोई कसर नही छोडेगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान की मंशा के अनुरूप में दतिया के विकास की चिंता कर रहा हूॅ। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराये गये है। हवाई पटटी का निर्माण हो जाने पर दतिया का विकास और तेजी से होगा। अब शहर मे ंपानी की समस्या समाप्त हो गई है।  आवागमन के लिए चारों तरफ वाईपास रोड बानये गये है। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार आम आदमी के हित मंे काम कर रही है। गरीबों को 1 रूपये किलो गेहूॅ, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत निशुल्क तीर्थ यात्रा, अस्पतालों मे निशुल्क दवाओं का वितरण, चैबीस घंटे बिजली देने जैसे महात्वपूर्ण कार्य हमारी सरकार द्वारा किये है। उन्होने कहा कि आगामी समय मे ंप्रदेश के विकास में और भी गति आयेगी। कार्यक्रम के दौरान श्री प्रशांत ढेगुला ने अपने उदवोधन में कहा कि तीर्थ दर्शन योजना मे ंजो बुजुर्ग अपने समय में तीर्थ यात्रा नही कर सके उन्हें निशुल्क तीर्थ यात्रा करने का अवसर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा पर मां पीताम्बरा की कृपा है और वह दतिया के विकास में निरन्तर लगे है। समाज सेवी श्री मुकेश यादव ने कहा कि दतिया में निरन्तर कुछ न कुछ विकास कार्य होते रहते है। ऐसे बडे बडे कलकारों ने दतिया में प्रस्तुतियां की है जिन्हे हम फिल्मों और टेलीविजन में देखा करते थे। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिन रात दतिया के विकास की चिंता की जा रही है। 

ग्वालियर के इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुडे श्री नवीन पुरोहित ने अपने उदवोधन में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का कार्य प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के द्वारा हजारों की संख्या में बृद्वजन तीर्थ यात्रा का लाभ लें रहे है जो कि मध्य प्रदेश सरकार का बुजुर्गो के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होने कहा कि दतिया में 5 साल में जो विकास हुए है यह गति आगे और तेज होगी। समाजसेवी श्री राकेश भागर्व ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिन रात एक कर गांव गरीब और किसान की चिंता की जा रही है कोई भी व्यक्ति किसी भी समय उनसे मोवाईल अथवा समक्ष में संपर्क कर सकता है और वह बिना भेद भाव किये सभी की बात सुनते है। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता ने बताया कि यह आठवीं तीर्थ यात्रा है। इस बार जिले के 167 तीर्थ यात्री द्वारकापुरी के लिए रवाना हो रहे। आगामी तीर्थ दर्शन योजना रामेश्वरम के लिए 157 यात्री एवं बैष्णो देवी के लिए 227 यात्री जायेगे जो यात्री इस यात्रा में सम्मिलित नही हो पाये हो और उन्होनो आवेदन दिये हो तो वह आगामी यात्रा में सम्मिलित होने हेतु अपनी सहमति तहसीलदार को देवें। समारोह के दौरान एसडीएम दतिया श्री कमलेश भागर्व, तहसीलदार श्री संतोष तिवारी, श्री पप्पू सिजरिया आदि उपस्थित रहे। 

स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे 

मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज दिनांक 29 जून 2013 को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आप प्रातः 9 बजे ग्राम सांकली बसई के लिए पिछोर होते हुए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10.30 बजे आप ग्राम सांकली पहुंचकर सी.सी. रोड़ का लोकार्पण करेंगे। प्रातः 11.20 बजे आप ग्राम बरधुंवा में सी.सी. रोड़ का लोकार्पण करेंगे। प्रात 11.50 बजे ग्राम सतलोन पहुंचकर सी.सी. रोड़ का लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.20 बजे आप ग्राम ठकुरपुरा में सी.सी. रोड़ एवं मुरमीकरण कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे आप ग्राम हमीरपुर में सी.सी. रोड़ के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1.35 बजे आप बसई पहुंचकर बसई को टप्पा तसहील के संबंध में वृद्धजनों के साथ बैठक करेंगे। अपरान्ह 3 बजे आप बसई से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे और सायं 5 बजे दतिया पहुंचकर एवं बडौनी ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ पप्पू पुजारी के निवास पर बैठक लेंगे। रात्रि 8 बजे आप उनाव रोड़ स्थिति श्री गोस्वामी के निवास पर भोजन करेंगे और रात्रि विश्राम दतिया में ही करेंगे। 

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 5 जुलाई 2013 को 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक दिनांक 5 जुलाई 2013 को समय प्रात 11 बजे जिला पंचायत दतिया के सभाकक्ष में आयोजित की जावेगी। 
क्रमांक 129/999 (के.पी. सिंह दांगी) 

कोई टिप्पणी नहीं: