अमेरिकी की विश्वविख्यात पॉप गायिका एव गीतकार बियोंसे नोल्स के फिटनेस प्रशिक्षक मार्को बोर्गेस ने कहा कि पॉप स्टार अपने शारीरिक स्वास्थ को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके ने बोर्गेस के हवाले से कहा, "बियोंसे इन दिनों कठिन व्यायाम कर रही हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "वह इसके लिए बेहद उत्प्रेरित हैं। वह किसी तरह की शिकायत का मौका नही दे रहीं। वह इस तरह की व्यक्ति हैं जो हमेशा आदर्श स्वास्थ्य चाहती हैं। वह बस स्वस्थ रहना चाहती हैं।" बियोंसे को पिछले कई वर्षो से फिट रहने में मदद करने वाले बोर्गेस ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने बियोंसे को फर्राटा दौड़ करने की सलाह दी थी, जिससे कि पिछले वर्ष जनवरी में अपने बच्चे को जन्म देने के बाद बियोंसे अतिरिक्त चर्बी को कम कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें