नवागत कलेक्टर के स्वागत के साथ श्री बहुगुणा को दी गई विदाई
- जनता के प्रति अपना कत्र्तव्य नहीं भूलें: डाॅ. अख्तर
- समन्वय से करें जिले का विकास: श्री बहुगुणा
छतरपुर/28 जून/जिले में नवागत कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इस उपलक्ष्य में जिला पंचायत सभाकक्ष में नवागत कलेक्टर का स्वागत समारोह एवं स्थानांतरित कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा का विदाई समारोह आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर नवागत कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनता के प्रति कभी अपना कत्र्तव्य नहीं भूलना चाहिये। उन्होंने कहा कि दीन-दुखियों, असहाय एवं कमजोर व्यक्तियों की सेवा करना हमारा कत्र्तव्य होना चाहिये। शासन की योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचें, इसकी कोशिश करना चाहिये।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के उपर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे जिला पंचायत के अधिकारी बखूबी निभाने की कोशिश करें। अन्होंने आशा व्यक्त करते हुये कहा कि कलेक्टर श्री बहुगुणा को मिले सहयोग के समान ही आप सभी का सहयोग मुझे भी मिलेगा। स्थानांतरित कलेक्टर श्री बहुगुणा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं जिले के अधिकारियों को समन्वय बनाकर जिले का विकास करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी या जनप्रतिनिधि जिस क्षेत्र में है, वहां उसे बेहतर करने की कोशिश करना चाहिये। उन्होंने कहा कि सभी के पास समय कम है, जिसका उदाहरण मैं स्वयं हूं। इसलिये समय के महत्व को देखते हुये सभी को जिले के विकास के लिये समन्वय बनाकर बेहतर कार्य करना चाहिये। उन्होंने पूरी संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्यायें हल करने की भी समझाईश दी। उन्होंने अपने कार्यकाल में मिले सभी के सहयोग का आभार व्यक्त किया।
जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सत्येंद्र सिंह ने कहा कि स्थानांतरित कलेक्टर श्री बहुगुणा का उन्हें जिले के विषय में हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहा। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री बहुगुणा व्यवहार कुशल, शांत एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और उन्हें कभी काम के बोझ से उत्तेजित होते हुये नहीं देखा। उन्होंने नये कलेक्टर डाॅ. अख्तर को जिले के विकास के लिये कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नाथूराम राय, जिला पंचायत सदस्य श्री आर डी प्रजापति, आरईएस के एसडीओ श्री ए के द्विवेदी, सीईओ जनपद श्री जे डी अहिरवार, जिला पंचायत में मनरेगा प्रभारी श्री विजयकांत मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री बहुगुणा की उपलब्धियों से संबंधित लघु फोटो-फिल्म भी दिखाई गई, जिसके फोटो जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा संकलित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लखन असाटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बहुगुणा को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री ए बी खरे ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्वती आदिवासी, जिला पंचायत के सदस्यगण, आईएएस श्री अनय द्विवेदी, सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय, श्री चिरोंजी लाल चनाप, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेश सिंह बघेल, ईई पीएचई श्री पी के गुरू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले में अब तक 216.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर/28 जून/जिले में चालू मानसून सत्र के दौरान 1 जून 2013 से 28 जून 2013 तक की अवधि में कुल 1732 मिमी अर्थात् 68.2 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 82 मिमी अर्थात् 3.2 इंच वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार चालू मानसून सत्र में 216.5 मिमी अर्थात 8.5 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 10.3 मिमी अर्थात 0.4 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री आर बी वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून 2013 को छतरपुर वर्षामापी केंद्र में 27.2 मिमी अर्थात् 1.1 इंच वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार वर्षामापी केंद्र लवकुशनगर, बिजावर एवं गौरिहार में 12 मिमी अर्थात् 0.5 इंच, नौगांव में 12.6 मिमी अर्थात् 0.5 इंच, राजनगर में 30.4 मिमी अर्थात् 1.2 इंच, बड़ामलहरा में 23 मिमी अर्थात् 0.9 इंच तथा बक्स्वाहा में 83 मिमी अर्थात् 3.3 इंच वर्षा दर्ज की गई।
जिले में फिलहाल बाढ़ की स्थिति सामान्य
छतरपुर/28 जून/जिले में लगातार दो दिन से वर्षा का दौर जारी है। आज तीसरे दिन भी रूक-रूक कर वर्षा हो रही है, लेकिन अभी जिले में बाढ़ की स्थिति सामान्य बनी हुई है। जिला नियंत्रण कक्ष में कहीं से भी बाढ़ के कारण जन एवं माल हानि की सूचना नहीं मिली है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री आर बी वर्मा ने बताया कि कल शाम को घुवारा तहसील अंतर्गत ग्राम बछरोनिया में धसान नदी एवं नाले के बीच में 7 लोगों के फसने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस, होमगार्ड एवं अनुविभागीय अधिकारी बिजावर सहित अन्य राजस्व अमला मौके पर पहुंचा। आज प्रातः मिली जानकारी के अनुसार सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसके अलावा घुवारा तहसील अंतर्गत ही ग्राम कुड़ेला एवं तहसील छतरपुर के ग्राम विदोल के लोगों ने धसान नदी का पानी पहुंचने की सूचना दी थी जो धीरे-धीरे कम हो गया है। इसी तरह जिले के चंदला, लवकुशनगर एवं राजनगर क्षेत्र से गुजरने वाली केन नदी फिलहाल अपने सामान्य स्तर पर चल रही है। प्रशासन द्वारा बाढ़ नियंत्रण के समस्त उपाय किये गये हैं। पुलिस एवं होम गार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा राजस्व अमला सतत् नजर रखे हुये है। जिले में 28 जून की स्थिति में 216.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। यह वर्षा पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक है। पिछले वर्ष 28 जून तक की स्थिति में केवल 10.3 मिमी औसत वर्षा ही दर्ज की गई थी। उल्लेखनीय है कि जिले की कुल औसत वर्षा 1074.9 मिमी अर्थात् 42.3 इंच है।
नवागत कलेक्टर ने पदभार ग्रहण किया
छतरपुर/28 जून/जिले में सीधी से स्थानांतरित होकर आये नवागत कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज अपरान्ह में कलेक्टर श्री राजेश बहुगुणा से पदभार ग्रहण कर लिया है। डाॅ. अख्तर वर्ष 2002 बैच के आईएएस हैं। पदोन्नति पश्चात् डाॅ. अख्तर को आईएएस अवार्ड मिला है। राज्य शासन द्वारा डाॅ. अख्तर का सीधी कलेक्टर के रूप में 1 वर्ष 8 माह के कार्यकाल पश्चात् छतरपुर कलेक्टर के रूप में स्थानांतरण किया गया है।
जिला स्तरीय इंटर सेक्टोरल समन्वय कार्यशाला सम्पन्न
- उषा कार्यकर्ताओं को दिया गया मार्गदर्शन
छतरपुर/28 जून/राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा होटल जटाशंकर पैेलेस में जिला स्तरीय इंटर सेक्टोरल समन्वय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगर पालिका एवं शिक्षा विभाग का शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी समन्वय पर चर्चा की गई। कार्यशाला में छतरपुर शहर की चिन्हित 38 मलिन बस्तियों में से चयनित 34 उषा कार्यकर्ताओं को शहर में लोगों के स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रखने का विशेष रूप से मार्गदर्शन प्रदान किया गया। ये उषा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहीं आशा कार्यकर्ताओं के समान ही शहरों में कार्य करेंगी। इन उषा कार्यकर्ताओं को आशा कार्यकर्ताओं की तरह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। कार्यशाला की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं। उषा कार्यकर्ताओं के शहरी क्षेत्र में चयन से निश्चित् रूप से शहरों में निवास कर रहे लोगों को लाभ पहुंचेगा। समय पर बच्चों की टीकाकरण, परिवार कल्याण के साथ-साथ मातृ मृत्यु दर में भी कमी आयेगी। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी, सिविल सर्जन डा. व्ही पी शेषा, वार्ड पार्षद, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रम अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि छतरपुर शहर में अभी 4 उषा कार्यकर्ताओं का चयन और किया जाना शेष है।
प्रेरक पद हेतु अनंतिम चयन सूची जारी
छतरपुर/28 जून/सचिव, जिला लोक सेवा शिक्षा समिति के निर्देशानुसार विकासखण्ड लोक शिक्षा चयन समिति नौगांव की गत् 22 जून को आयोजित बैठक में 75 ग्राम पंचायतों में प्रेरक चयन की कार्यवाही की गई है। प्रेरक पद की अनंतिम चयन सूची नौगांव विकासखण्ड के सचिव, विकासखण्ड लोक शिक्षा समिति कार्यालय में भी चस्पा कर दी गई है। अनंतिम चयन सूची पर किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति 4 जुलाई तक आमंत्रित की गई है। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व आवेदकों की कम्प्यूटर दक्षता की परीक्षा ली जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें