विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 28 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 28 जून 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 28 जून)

अपर कलेक्टर ने दी कलेक्टर को विदाई

आज स्थानीय विश्राम गृह में निवृतमान कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा को अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी द्वारा व्यक्तिगत रूप से विदाई दी। उन्होेंने सर्किट हाउस मेें स्मृति चिन्ह भेट किया और इससे पहले फूल मालाओं उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, एसडीएम श्री अविनाष तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण सिंह, तहसीलदार श्री मोतीलाल अहिरवार आदि सपरिवार उपस्थित हुए। कलेक्टर श्री आनंद  कुमार शर्मा ने कहा कि मेरा ज्यादातर काम अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी ही निपटा दिया करते थे। श्री त्रिवेदी एवं पूरे स्टाफ का मुझे भरपूर सहयोग मिला है मुझे विदिषा की स्टाफ की बहुत याद आयेगी। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि आनंद कुमार शर्मा ने जिले की कानून व्यवस्था को बहुत ही अच्छी तरह संभाला था एवं पुलिस प्रषासन का भरपूर सहयोग किया था। श्री त्रिवेदी ने कहा कि मुझे श्री शर्मा का बडे भाई के समान स्नेह एवं मार्गदर्षन मिला है मैं उन ही के मार्गदर्षन में सफलतापूर्वक कार्य कर सका हूॅ। इस अवसर पर संगीत निषा का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारियों ने काव्य रचना एवं गीतों का पाठ किया। 

सोयाबीन की बुआई शुरू होते ही इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया)-निसान विशेषज्ञों को बड़ी किसान बैठक के लिए विदिशा लाऐ

  •  इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) ने सोयाबीन के किसानों के लिए हकामा, ट्रिक और वेस्पा प्लस की तिगडी पेश की
  •  500 से अधिक किसानों ने बैठक में हिस्सा लिया और विशेषज्ञों से चर्चा की
विदिशा, 27 जून, 2013ः मध्य प्रदेश में इस सीजन के लिए सोयाबीन की बुआई शुरू हो चुकी है, इसे देखते हुए देश की अग्रणी ..षि रसायन उत्पादक कंपनी इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड ने आज यहां एक बड़ी किसान बैठक आयोजित की जिसमें किसानों को अपना बेहतरीन फसल उत्पादन पाने के लिए खरपतवारनाशकों के सही इस्तेमाल के बारे में चर्चा की गई और उन्हें जानकारी दी गई। इस बैठक में मध्य प्रदेश की प्रमुख सोयाबीन उत्पादक पट्टी विदिशा के 500 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया। किसानों ने ..षि विशेषज्ञों की सलाह को बड़े ध्यान से सुना जिसमें उन्हें अच्छा उत्पादन पाने के लिए सोयाबीन की फसल में खरपतवारनाशकों के सही इस्तेमाल की जानकारी दी गई। बैठक विदिशा के जालौरी गार्डन में आयोजित की गई जिसमें निसान, जापान और आईआईएल के शीर्ष अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

दरअसल, निसान, जापान के दो शीर्ष अधिकारी-श्री वाई. मसुजावा और श्री एस. यहागी किसानों को प्रशिक्षण और जानकारी देने संबंधी बैठक को संबोधित करने तथा प्रदेश मंे मौजूदा स्थिति को समझने एवं उस पर चर्चा के लिए ही टोक्यो से विशेष रूप से भारत आए हुए हैं। बैठक में निसान के कंट्री प्रमुख डाॅ. आर. के. यादव, आईआईएल के प्रबंध निदेशक श्री राजेश अग्रवाल, आईआईएल के उपाध्यक्ष श्री पी. सी. पब्बी, मार्केटिंग कंसल्टेंट श्री पवन खेतान, एजीएम डेवलपमेंट श्री संजय सिंह और क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ओ. पी. सोनी ने भी हिस्सा लिया। किसानों की यह बैठक इस क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई के समय को देखते हुए आयोजित की गई है। तिलहन फसल उत्पादन के अनुमानित 58 लाख हेक्टेयर में पिछले वर्ष मध्य प्रदेश ने अन्य सभी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा जमीन पर यह फसल उत्पादन किया था।

आईआईएल के प्रबंध निदेशक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा, “किसानों को समाधान प्रदाता के तौर पर हमारा प्रयास उन्हें सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दिलाना है, लिहाजा इस वर्ष हमने सोयाबीन को सभी सकरी पŸाी वाली खरपतवार तथा मुख्य बड़ी पत्तियों वाली खरपतवार से बचाव के लिए हकामा, ट्रिक और वेस्पा प्लस की तिगड़ी को पेश किया है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल की पद्धति, समय और उचित मात्र्ाा भी सबसे महत्वपूर्ण है। सुरक्षित और अनुकूल कृषि कार्यों पर सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन और सुझाव देने के लिए हम मध्य प्रदेश में पिछले एक महीने से इस प्रकार की किसान बैठक आयोजित कर रहे हैं। हमारा मकसद जहां तक संभव हो सके, अधिक से अधिक किसानों तक पहुंच बनाते हुए उन्हें सोयाबीन की फसल में खरपतवारनाशकों के सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी प्रदान करना है।” किसानों के बीच जागरूकता फैलाने और उन्हें कृषि कार्यों संबंधी नई तकनीकों से आगाह करने के अपने प्रयास के तहत आईआईएल नियमित और सक्रिय रूप से इस तरह के कार्यक्रम और बैठकें आयोजित करती आ रही है।

निसान केमिकल्स में कंट्री प्रमुख डाॅ. आर. के. यादव ने कहा, “इस तरह की बैठकें हमें किसानों से संपर्क बढ़ाने, उनके समक्ष आने वाली समस्याओं को समझने और उन्हें बेहतरीन उत्पादन दिलाने में मदद के लिए अच्छे उत्पादों तथा सेवाओं से लैस करने में मदद करती हैं।” आईआईएल के उपाध्यक्ष पी. सी. पब्बी ने कहा, “हम बड़े स्तर पर किसानों की ऐसी बैठकें आयोजित कर रहे हैं, हमने मध्य प्रदेश में किसानों से संपर्क करने और उन्हें उचित इस्तेमाल के बारे में मार्गदर्शन करने के लिए 100 से अधिक कृषि विशेषज्ञों की एक टीम तैनात की है।” उल्लेखनीय है कि आईआईएल ने अपने तीन उत्पादों-हकामा, ट्रिक और वेस्पा प्लस की तिगड़ी को पेश किया है ताकि प्रदेश के किसानों को नकदी फसल में उगने वाली खरपतवारों से छुटकारा पाने में मदद मिल सके और उन्हें समय तथा श्रमबल दोनों बचाने में मदद मिल सके।

 

जापानी कंपनी निसान केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ समझौते के बाद आईआईएल ने सकरी पŸाी के खरपतवारों को खत्म करने वाला चुनिंदा खरपतवारनाशक हकामा को पेश किया है। हकामा का इस्तेमाल सोयाबीन, कपास, मूंगफली, काला चना, प्याज और जूट जैसी फसलों में किया जाता है। चैड़ी पत्तियों वाली पतवार के लिए ट्रिक एक चुनिंदा खरपतवारनाशक है जबकि वेस्पा प्लस एक ऐसा सर्फेक्टेंट है जो दो अन्य उत्पादों की प्रभावशीलता बढ़ाने में मदद करता है। 

इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड के बारे में

बीएसई और एनएसई की सूचीबद्ध कंपनी इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) लिमिटेड (आईआईएल) भारत की अग्रणी और तेजी से उभरती कृषि रसायन उत्पादक कंपनियों में से एक है। आईआईएल पिछले वित्त वर्ष (2012-13) में 650 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करते हुए शीर्ष प्रदर्शन करने वाली कंपनी के रूप में उभरी हैै। आईआईएल के कृषि उत्पादों के सबसे प्रमुख ब्रांड यानी ट्रैक्टर ब्रांड की व्यापक मांग ने कंपनी के कृषक समुदाय में गहरी पैठ साबित की है। आईआईएल के सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांडों में लीथल, विक्टर, थाईमेट, इंडान 4जी, हाईजैक और शार्प हैं। इन प्रमुख ब्रांडों में लीथल का अधिग्रहण वर्ष 2003 में किया गया था। कंपनी ने “थाईमेट” उत्पाद के उत्पादन और विपणन के लिए अमेरिकी कंपनी अमेरिकन वेनगार्ड काॅरपोरेशन (एएमवीएसी) के साथ तकनीकी और विपणन समझौता किया है। हाल ही में कीटनाशक उत्पाद श्नुवानश् के लिए भी समझौता किया है जो भारत के किसानों के बीच एक जाना-माना नाम है। आईआईएल के पास चैपान्की (राजस्थान), सांभा (जम्मू-कश्मीर) और दाहेज (गुजरात) में अत्याधुनिक उत्पादन केंद्र हैं। आईआईएल के पास चैपान्की और दहेज में इमिडाक्लोप्रिड, एसेटामिप्रिड, डाइक्लोरोवोस, लैंबडेसिहेलोथ्रिन, डी-ट्रांस एलेथ्रिन, ग्लिफोसेट, बुटाक्लोर और थियामेथोक्सेम जैसे टेक्निकल उत्पाद बनाने के संयंत्र हैं जो कि कंपनी को प्रतिस्पर्धी स्तर पर मजबूत बनाता है।

सन 2012 में आईआईएल ने धान के लिए पेटेंट फफूंदनाशक पल्सर तथा एक उन्नत चुनिंदा खरपतवारनाशक हकामा भारतीय बाजार में पेश करने के लिए जापान की निसान केमिकल्स इंडस्ट्रीज के साथ गठजोड़ किया है।  हाल ही में कंपनी ने नए कृषि रसायनों पर शोध एवं विकास (आरएंडडी) करने के लिए एक साझा उपक्रम स्थापित करने के लिए जापान स्थित ओत्सुका एग्रीटेक्नो कंपनी लिमिटेड (ओएटी) के साथ भी भागीदारी की है। दोनों कंपनियां भिवाड़ी, राजस्थान में एक अत्याधुनिक शोध केंद्र स्थापित करने जा रही हैं जिसमें जापानी और भारतीय शोधकर्ताओं को रखा जाएगा।

जिले मंें 372.6 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 372.6 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि उक्त अवधि में गतवर्ष 19.5 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई थी। शुक्रवार 28 जून को जिले में 51.7 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मि0मी0 है।  अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों में तहसीलवार अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा तहसील में 344.8 मि0मी0, बासौदा में 495.6 मि0मी0, कुरवाई में 371.2 मि0मी0, सिरोंज में 222 मि0मी0, लटेरी में 251 मि0मी0, ग्यारसपुर में 404 मि0मी0, गुलाबगंज में 500 मि0मी0 और नटेरन में 394 मि0मी0 वर्षा दर्ज की जा चुकी है। शुक्रवार 28 जून को जिले की आठों तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है जिसमें विदिशा में 23 मि0मी0, बासौदा में 80.2 मि0मी0, कुरवाई में 72 मि0मी0, सिरोंज में 40 मि0मी0, लटेरी में 55 मि0मी0, ग्यारसपुर में 70 मि0मी0, गुलाबगंज में 30 मि0मी0 और नटेरन में 44 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। 

पांच हजार ईनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी द्वारा अज्ञात आरोपी को बंदी बनाने अथवा सूचना देने वाले के लिए पांच हजार नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण में राविन पोल पुत्र जोन पोल निवासी इन्द्रा काम्पलेक्स विदिशा की हत्या कर आरोपी रवि शाक्य पुत्र जयराम शाक्य निवासी मुखर्जी नगर घटना दिनांक से फरार है इस फरार अज्ञात आरोपी की सूचना देने व गिरफ्तारी में मदद करने वाले को ईनाम राशि देने की घोषणा की गई हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि सूचना देने वाला व्यक्ति अगर चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा।

बासौदा विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्रों में संशोधन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 145-बासौदा विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्रों में संशोधन संबंधी प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आयोग ने समीप ही नवीन भवन बनने, दूरी कम इत्यादि को मापदण्ड मानते हुए जिन पूर्व के मतदान केन्द्रांे में संशोधन किया है उनमें मतदान केन्द्र क्रमांक एक प्रा0शा0भवन गंज की जगह शा0मा0शाला भवन गंज को नवीन मतदान केन्द्र बनाया गया है।  इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक तीन प्रा0शा0भवन की जगह शा0मा0शाला भवन कंजना, मतदान केन्द्र क्रमांक 21 जन शिक्षा केन्द्र भवन हथोड़ा की जगह शा0प्रा0शाला भवन हथौड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक 88 शा0प्रा0शाला भवन बालराकला की जगह शा0मा0शाला भवन बालराकला, मतदान केन्द्र क्रमांक 92 प्रा0शाला भवन दैलवाड़ा की जगह प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष दैलवाड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक 94 भिलाय-एक मा0शा0भवन भिलाय की जगह प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष भिलायं, मतदान केन्द्र क्रमांक 107 प्रा0शाला भवन खैरोदा त्योंदा की जगह शासकीय प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष खैरोदा त्योंदा, मतदान केन्द्र क्रमांक 124 प्रा0शाला भवन बारोद की जगह ग्राम पंचायत भवन शासकीय बारोद, मतदान केन्द्र क्रमांक 130 शा0प्रा0शाला भवन बसरिया की  जगह शा0मा0शाला भवन बसरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 143 शा0मा0शाला भवन परसोरा की जगह शा0प्रा0शाला भवन परसोरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 147 आटासेमर-दो ग्राम पंचायत भवन शासकीय आटासेमर की जगह शा0हाई स्कूल भवन आटासेमर को नवीन मतदान केन्द्र बनाया गया है।  इसके अलावा मतदान केन्द्र क्रमांक 150 प्रा0शाला भवन मासेर की जगह शा0मा0शाला भवन मासेर, मतदान केन्द्र क्रमांक 156 प्रा0शाला भवन बरमढ़ी की जगह शा0मा0शाला भवन बरमढ़ी, मतदान केन्द्र क्रमांक 158 प्रा0शाला भवन सौसेरा की जगह शा0मा0शाला भवन सौसेरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 159 प्रा0शाला भवन सतपाड़ा कला की जगह शा0मा0शाला भवन सतपाड़ा कला, मतदान केन्द्र क्रमांक 162 प्रा0शाला भवन रीछई की जगह नवीन शा0प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष रीछई, मतदान केन्द्र क्रमांक 163 लगधा प्रा0शाला भवन लगधा की जगह शा0नवीन प्रा0शाला भवन लगधा, मतदान केन्द्र क्रमांक 166 पिपराहा-एक प्रा0शाला भवन पिपराहा की जगह शासकीय प्रा0शाला भवन अतिरिक्त कक्ष पिपराहा, मतदान केन्द्र क्रमांक 174 कस्बा बागरोद-एक प्रा0शाला भवन कस्बा बागरोद की जगह शासकीय हाई स्कूल भवन उत्तरी भाग कस्बा बागरोदा, मतदान केन्द्र क्रमांक 175 कस्बा बागरोद-दो मा0शाला भवन कस्बा बागरोदा की जगह शासकीय हाई स्कूल भवन दक्षिण भाग कस्बा बागरोद, मतदान केन्द्र क्रमांक 206 हैदरगढ़-एक प्रा0शाला भवन शासकीय उत्तरी खण्ड हैदरगढ़ की जगह शासकीय बालक प्रा0शाला भवन हैदरगढ़ को तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 207 हैदरगढ़-दो प्रा0शाला भवन शासकीय दक्षिणी खण्ड हैदरगढ़ की जगह शासकीय बालक माध्यमिक शाला भवन हैदरगढ़ को नवीन मतदान केन्द्र बनाया गया है।

छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन 20 जुलाई तक आमंत्रित

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा विदिशा जिला मुख्यालय पर पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए सौ सीटर बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है। छात्रावास का संचालन इसी वित्तीय वर्ष से किया जायेगा। छात्रावास में प्रवेश के इच्छुक पूर्व उल्लेखित वर्ग के विद्यार्थी अपने आवेदन 20 जुलाई तक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कार्यालय मैदा मिल परिसर विदिशा में कार्यालयीन दिवसों एवं अवधि में जमा कर सकते है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए  भी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

सरपंच पद हेतु मतदान तीन को 

जनपद पंचायत बासौदा के ग्र्राम पंचायत मैनबाड़ा मंे रिक्त सरपंच पद हेतु मतदान तीन जुलाई को होगा। मतदान के लिए प्रातः आठ बजे से तीन बजे तक का समय नियत किया गया  है। पंचायत उप निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराने के उद्धेश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) के द्वारा त्योंदा तहसीलदार श्री रमेश कुमार मेहरा को सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किया है। एकीकृत बाल विकास परियोजना बासौदा के परियोजना अधिकारी श्री बी0के0कविश्वर और जल संसाधन विभाग बासौदा के अनुविभागीय अधिकारी श्री सचिन इन्द्र्रवाल को जोनल अधिकारी के दायित्व सौंपे गए है। जोनल अधिकारी श्री कविश्वर को जिन सेक्टरों, मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त किया गया है उनमें मतदान केन्द्र क्रमांक एक से 7 तक प्राथ0शाला भवन मैनबाड़ा और प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष मैनबाड़ा के 8 से 10 तक और रमपुरा के 18 से 19 और मतदान केन्द्र क्रमांक 20 रायखेड़ी शामिल है। इसी प्रकार श्री सचिन इन्द्रवाल को मतदान केन्द्र क्रमांक 11 से 16 मटयाई एवं 17 हतवाया मंगल भवन मटयाई के लिए जोनल अधिकारी बनाया गया है। पंचायत उप निर्वाचन प्रक्रिया पूर्वाद्ध 2013 को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करायें जाने के उद्धेश्य से जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-230239 है। निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पादित कराने हेतु नियुक्त किए गए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सम्पूर्ण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो तत्काल रिटर्निग आफीसर के साथ-साथ कंट्रोल रूम को अविलम्ब जानकारी में लायें।

समीक्षा बैठक चार को

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा जिले के भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं की प्रगति संबंधी समीक्षा बैठक चार जुलाई को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में विभागीय घोषणाओं 2008 के पूर्व एवं वर्तमान तक की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की जायेगी। संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला पंचायत के सीईओ द्वारा निर्देशित किया गया है कि विभागीय घोषणाओं की पूर्णतः, प्रगति की स्थिति, विलम्बता का उल्लेख इत्यादि की समुचित जानकारी एक जुलाई तक जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी श्री महेश चैरसिया को हार्ड काॅपी में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार एनआईसी के डीआईओ से सम्पर्क कर अद्यतन स्थिति बेवसाइट पर अपलोड़ कराने के भी आदेश जारी किए गए है जिसमंे विधानसभा, क्षेत्रवार घोषणाओं की अद्यतन स्थिति बेवसाइट अंससंइीण्उचण्दपबण्पद पर दर्ज कराई जा सकती है।

आय सीमा में वृद्धि

भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदाय हेतु निर्धारित आय सीमा में वृद्धि की गई है जिसके अनुसार अनुसूचित जनजाति वर्गो के छात्रांे को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए उनके अभिभावक, पालक की आय सीमा दो लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रूपए की गई है। उक्त कार्यवाही वर्ष 2013-14 से मान्य होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: