निःशक्त दंपत्ति को दिलाई प्रोत्साहन राशि
छतरपुर।शारीरिक रूप से पूरी तरह निःशक्त दंपत्ति को मध्यप्रदेश शासन की निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री श्रीमती नीलम त्रिपाठी ने पूर्व कलेक्टर राजेश बहुगुणा के सहयोग और सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक वीरेश सिंह बघेल के प्रयासों से दिला दिया है।
जिला मंत्री नीलम त्रिपाठी ने बताया कि सामान्य रूप् से सरकार की योजनाओं के लाभ की दरकार में भटक रहे हिम्मतपुरा निवासी राजू अहिरवार की पत्नी अनीता अहिरवार ने जब उन्हें अपने निःशक्त होने और हाल ही में विवाह होने के साथ-साथ परिवार की दयनीय स्थिति होने की जानकारी दी तो उन्होंने कलेक्टर से संपर्क कर निःशक्त दंपत्ति को किसी प्रकार की आर्थिक मदद देने का आग्रह किया।जिस पर पूर्व कलेक्टर राजेश बहुगुणा ने नीलम प्रोत्साहन योजना का लाभ देने के लिए आश्वासन दिया।संपूर्ण कागजी कार्यवाही पूर्ण होने के बाद अनीता को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए उसका आवेदन पत्र सामाजिक न्याय विभाग में जमा किया गया और बहुत ही अल्प समय में जिला कलेक्टर ने अनीता अहिरवार को योजना के तहत पति-पत्नी दोनों निःशक्त होने पर प्रोत्साहन स्वरूप 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत कर दी।इस योजना का चैक उपसंचालक कार्यालय में जिला मंत्री नीलम त्रिपाठी ने उप संचालक वीरेश सिंह बघेल की मौजूदगी में प्रदान किया।
आपात स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
छतरपुर/29 जून/लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, छतरपुर में महामारी एवं आपात स्थिति से निपटने के लिये कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का प्रभारी डा. विजय पथौरिया, चिकित्सा विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, छतरपुर ;9425878215द्ध को बनाया गया है। साथ ही श्री आर के त्रिवेदी ;9300408859द्ध भी कंट्रोल रूम में ड्यूटी करेंगे। किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति में कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07682-248291 अथवा उपरोक्त मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी ने सिविल सर्जन एवं जिले के समस्त बीएमओ को प्रतिदिन सायं 3 ्बजे तक उक्त दूरभाष एवं मोबाइल नंबरों पर अपने क्षेत्र की जानकारी अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिये हैं।
समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम 2 जुलाई को
छतरपुर/29 जून/प्रति माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन 2 जुलाई को सायं 4 बजे से होगा। इसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जायेगी, साथ ही मौके पर हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी के साथ समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निर्देश जारी
छतरपुर/29 जून/महिला हिंसा एवं अन्य प्रकरणों में जिला चिकित्सालय अथवा सामुदायिक चिकित्सालयों में चिकित्सकों द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी से स्वास्थ्य परीक्षण का अनुमति पत्र लाने का निर्देश दिया जाता है, जबकि पुलिस द्वारा प्रस्तुत किये गये मामलों में वयस्कों के प्रकरण में स्वयं सहमति अथवा असहमति के आधार पर कार्यवाही की जानी चाहिये, साथ ही अवयस्क महिला के प्रकरण में उसके अभिभावक से प्राप्त सहमति या असहमति के आधार पर कार्यवाही की जा सकती है। इस संबंध में अधीनस्थ चिकित्सकों को अवगत कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को दिये गये हैं।
अपराधी रामगोपाल जिला बदर घोषित
छतरपुर/29 जून/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने खर्रोही थाना राजनगर हाल निवास बायपास रोड, बघराजन देवी के सामने, थाना सिटी कोतवाली निवासी अपराधी रामगोपाल उर्फ गोपाल शिवहरे तनय नाथूराम उम्र 24 वर्ष को जिला बदर घोषित कर दिया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर थाना सिटी कोतवाली के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2007 से मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली-गलौच, चोरी, लूटपाट, छेड़छाड़ करने एवं लोगों में भय का माहौल निर्मित करने का आरोप है। अपराधी रामगोपाल की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। अपराधी रामगोपाल पर जिला बदर का आदेश 29 जून 2013 को सायं 5 बजे से 1 वर्ष की अवधि के लिये प्रभावशील होगा। इस दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
जिले में 280.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर/29 जून/जिले में इस वर्ष अब तक 280.3 मिमी औसत वर्षा हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक बड़ामलहरा केन्द्र पर सर्वाधिक 368 मिमी वर्षा हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षा केन्द्रों में से 1 जून से आज दिनांक तक दर्ज रिकार्ड के अनुसार छतरपुर केन्द्र में 328.3 मिमी, लवकुशनगर में 177 मिमी, बिजावर में 286.2 मिमी, नौगांव में 273.9 मिमी, राजनगर में 297.8 मिमी, गौरिहार में 242.2 मिमी एवं बक्स्वाहा में 269 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 1 को
छतरपुर/29 जून/ कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन 1 जुलाई को दोपहर 1 बजे से किया गया है। बैठक में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
पार्षद उपनिर्वाचन से 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये
छतरपुर/29 जून/नगर पालिका उपनिर्वाचन 2013 के तहत छतरपुर के वार्ड क्रमांक 17 में पार्षद पद का उपनिर्वाचन होना है। इस उपनिर्वाचन के लिये 5 अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक नामांकन पत्र भरे गये थे। इनमें से 3 अभ्यर्थियों ने कलेक्टर न्यायालय कक्ष में पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर के समक्ष अपने नाम वापस ले लिये हैं। अब पार्षद पद के उपनिर्वाचन के लिये सिर्फ 2 अभ्यर्थी ही शेष हैं। इनमें श्री दीपेंद्र कुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी एवं श्री हीरालाल कोरी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। नाम वापसी की आज अंतिम तारीख थी। नाम वापसी के बाद अपरान्ह 3 बजे से दोनों अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गये। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी को हाथ का पंजा एवं भाजपा के प्रत्याशी को कमल प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया। उल्लेखनीय है कि पार्षद पद का उपनिर्वाचन 10 जुलाई को सम्पन्न होना है। आज जिन 3 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम वापस लिये गये, उनमें श्री दिनेश खटीक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री दीपक भिलवारे भाजपा एवं श्री सूरज खटीक भाजपा का नाम शामिल है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित है। नाम वापसी के समय डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय एवं श्री सी एल चनाप भी मौज्ूद थे।
बाढ़ की स्थिति पर मुस्तैदी से कार्य करें: कलेक्टर
छतरपुर/29 जून/नवागत कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने अपना पदभार संभालने के बाद आज दूसरे दिन अपने कक्ष में अधिकारियों को बुलाकर बाढ़, कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले में बाढ़ की स्थिति की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री करण सिंह को बाढ़ आने पर लोगों को निकालने के लिये नाव एवं मोटर बोट तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इनकी ट्रायल भी पहले से कर ली जाये। उन्होंने तैराकों की व्यवस्था के लिये निर्देश दिये। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड ने कहा कि जिले में 42 तैराकों की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण से संबंधित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि जिले में 4 दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। इसके परिणामस्वरूप जिले में अब तक 280.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अब तक की स्थिति में सिर्फ 11 मिमी औसत वर्षा ही दर्ज की गई थी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी को वर्षाजनित बीमारियों की रोकथाम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने उप संचालक कृषि श्री इंद्रजीत सिंह बघेल को खरीफ फसलों के लिये पर्याप्त खाद-बीज की व्यवस्था के निर्देश दिये। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में 2 लाख 58 हजार क्षेत्रफल में खरीफ फसलों की बोवनी का लक्ष्य तय किया गया है, जबकि पिछले वर्ष यह 2 लाख 41 हजार हेक्टेयर था।
निःशुल्क साइकिल एवं गणवेश की राशि जारी
छतरपुर/29 जून/जिले में निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 2 करोड़ 42 लाख 85 हजार 700 रूपये की राशि जारी की गई है। इसी तरह निःशुल्क गणवेश योजना के अंतर्गत दो बार में क्रमशः 7 करोड़ 29 लाख 6 हजार 800 रूपये एवं 2 करोड़ 45 लाख 56 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। यह जानकारी आज कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा ली गई विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान प्राप्त हुई।
आशा सहयोगी चयन सूची जारी
छतरपुर/29 जून/जिला आशा सहयोगी कार्यक्रम के अंतर्गत आशा सहयोगी चयन के संबंध में क्रियान्वयन समिति के अनुमोदन उपरांत सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। चयन सूची के संबंध में 3 दिवस के भीतर लिखित में दावा-आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जा सकेगा।
नगर की सफाई व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु लगातार प्रयास
नौगांव/ नगर पालिका नौगांव द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु लगातार प्रयास किये जा रहें है । इसी क्रम मे आज घर-घर से कचडा संग्रहण हेतु नगर पालिका द्वारा मॅगाये गये आटोटिपर एवं विद्युत व्यवस्था हेतु सीढीयुक्त वाहन का लोकार्पण नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष अंजुल सक्सैना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमाशंकर मिश्र एवं समस्त पार्षदगण की उपस्थित में किया गया । परिषद् की महिला पार्षद श्रीमती अंजना राजपूत एवं श्रीमती ऊषा शर्मा के द्वारा दोनो वाहनों का पूजन कर वाहन कार्य हेतु रवाना किये । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री सक्सैना ने कहा कि फिलहाल एक वार्ड में घर-घर से कचडा संग्रहण की योजना तैयार की गई है, जिसे भविष्य में क्रमवद्ध रूप से सभी वार्डो में लागू किया जायेगा । इस योजना की सफलता हेतु उन्होने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुये कहा कि वे अपने घर का कचड़ा सड़को, नालियों एवं सार्वजनिक स्थानों पर न डालें और उसे अपने घर में ही रखे तथा कचडा वाहन आने पर उसमें डालें । सफाई शाखा प्रभारी पार्षद आशू शिवहरे ने कहा कि इस योजना की सफलता नागरिकों के सहयोग पर ही निर्भर है । स्ट्रीट लाईट विद्युत व्यवस्था हेतु आये वाहन से भी स्ट्रीट लाईट संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण हो सकेगा ।
कोर्ट फैसला- सत्र न्यायाधीश विमल कुमार जैंन ने सुनाई सजा
छतरपुर। सत्र न्यायाधीश विमल कुमार जैन की अदालत ने पत्नी के हत्यारे पति को दोषी करार दिया। आरोपी पति को आईपीसी की धारा 302 में कठोर अजीवन कारावास 5 हजार रुपये जुर्माना और सबूतो को नष्ट करने के आरोप में धारा 201 के तहत दो वर्ष की कठोर कैद के साथ 2 हजार रुपये के जुर्माने की सजा दी। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि थाना सरबई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ओदी निवासी अनीता पटेल की सादी लगभग 13 साल पहले ग्राम बीहरपुरवा निवासी चतुरेश पटेल के साथ हुई थी। 21 मई 2012 को मातादीन पटेल ने थाना चंदला में सूचना दी कि जब वह दिन के लगभग 4.00 बजे घर पर सो रहा था। उस समय उसे जानकारी मिली कि अनीता ने फांसी लगा ली हैं। लाश को नीचे उतारकर लिटा दिया हैं। थाना चंदला के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक आरके गायकवाड, एएसआई यूएस शुक्ला ने मामले की तस्दीक के दौरान अनीता के शव में चोटो के निशान होना पाये। और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर अनीता के पति चतुरेश पटेल, ससुर रामसजीवन, सास गैंदारानी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत के सुपुर्द कर दिया। सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने जैन ने मामले के विचारण के बाद पाया कि आरोपी पति चतुरेश ने अपनी पत्नी अनीता के साथ पहले मारपीट की और बाद में उसे जान से मार कर फांसी पर लटका दिया। आरोपी चतुरेश ने सबूतो को खत्म करने के आशय से अनीता की लाश को फांसी से नीचे उतार दिया। जिस पर न्यायधीश श्री जैन ने आरोपी चतुरेश को अनीता की हत्या का दोषी करार देते हुये आईपीसी की धारा 302 में कठोर अजीवन कारावास 5 हजार रुपये जुर्माना और सबूतो को नष्ट करने के आरोप में धारा 201 के तहत दो वर्ष की कठोर कैद के साथ 2 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। वहीं अनीता के सास, ससुर पर अपराध सिद्ध ना पाने पर उन्हे बरी कर दिया। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी लोक अभियोजक राकेश शुक्ला द्वारा की गई।
आपात स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
छतरपुर/29 जून/लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, छतरपुर में महामारी एवं आपात स्थिति से निपटने के लिये कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का प्रभारी डा. विजय पथौरिया, चिकित्सा विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, छतरपुर ;9425878215द्ध को बनाया गया है। साथ ही श्री आर के त्रिवेदी ;9300408859द्ध भी कंट्रोल रूम में ड्यूटी करेंगे। किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति में कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07682-248291 अथवा उपरोक्त मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी ने सिविल सर्जन एवं जिले के समस्त बीएमओ को प्रतिदिन सायं 3 ्बजे तक उक्त दूरभाष एवं मोबाइल नंबरों पर अपने क्षेत्र की जानकारी अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिये हैं।
समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम 2 जुलाई को
छतरपुर/29 जून/प्रति माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन 2 जुलाई को सायं 4 बजे से होगा। इसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जायेगी, साथ ही मौके पर हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी के साथ समाधान आॅनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निर्देश जारी
छतरपुर/29 जून/महिला हिंसा एवं अन्य प्रकरणों में जिला चिकित्सालय अथवा सामुदायिक चिकित्सालयों में चिकित्सकों द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी से स्वास्थ्य परीक्षण का अनुमति पत्र लाने का निर्देश दिया जाता है, जबकि पुलिस द्वारा प्रस्तुत किये गये मामलों में वयस्कों के प्रकरण में स्वयं सहमति अथवा असहमति के आधार पर कार्यवाही की जानी चाहिये, साथ ही अवयस्क महिला के प्रकरण में उसके अभिभावक से प्राप्त सहमति या असहमति के आधार पर कार्यवाही की जा सकती है। इस संबंध में अधीनस्थ चिकित्सकों को अवगत कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को दिये गये हैं।
अपराधी रामगोपाल जिला बदर घोषित
छतरपुर/29 जून/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने खर्रोही थाना राजनगर हाल निवास बायपास रोड, बघराजन देवी के सामने, थाना सिटी कोतवाली निवासी अपराधी रामगोपाल उर्फ गोपाल शिवहरे तनय नाथूराम उम्र 24 वर्ष को जिला बदर घोषित कर दिया है। उन्होंने उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक, छतरपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की है। आरोपी पर थाना सिटी कोतवाली के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ष 2007 से मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, गाली-गलौच, चोरी, लूटपाट, छेड़छाड़ करने एवं लोगों में भय का माहौल निर्मित करने का आरोप है। अपराधी रामगोपाल की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं क्षेत्र की जनता में व्याप्त भय को ध्यान में रखकर जिला दण्डाधिकारी ने म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,;2द्ध एवं 5-6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर जिला बदर की कार्यवाही की है। अपराधी रामगोपाल पर जिला बदर का आदेश 29 जून 2013 को सायं 5 बजे से 1 वर्ष की अवधि के लिये प्रभावशील होगा। इस दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
जिले में 280.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज
छतरपुर/29 जून/जिले में इस वर्ष अब तक 280.3 मिमी औसत वर्षा हुई है। जिले में स्थापित वर्षा मापी केन्द्रों में आंकी गई वर्षा के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज दिनांक तक बड़ामलहरा केन्द्र पर सर्वाधिक 368 मिमी वर्षा हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षा केन्द्रों में से 1 जून से आज दिनांक तक दर्ज रिकार्ड के अनुसार छतरपुर केन्द्र में 328.3 मिमी, लवकुशनगर में 177 मिमी, बिजावर में 286.2 मिमी, नौगांव में 273.9 मिमी, राजनगर में 297.8 मिमी, गौरिहार में 242.2 मिमी एवं बक्स्वाहा में 269 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
राजस्व अधिकारियों की बैठक 1 को
छतरपुर/29 जून/ कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक का आयोजन 1 जुलाई को दोपहर 1 बजे से किया गया है। बैठक में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
पार्षद उपनिर्वाचन से 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये
छतरपुर/29 जून/नगर पालिका उपनिर्वाचन 2013 के तहत छतरपुर के वार्ड क्रमांक 17 में पार्षद पद का उपनिर्वाचन होना है। इस उपनिर्वाचन के लिये 5 अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक नामांकन पत्र भरे गये थे। इनमें से 3 अभ्यर्थियों ने कलेक्टर न्यायालय कक्ष में पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर के समक्ष अपने नाम वापस ले लिये हैं। अब पार्षद पद के उपनिर्वाचन के लिये सिर्फ 2 अभ्यर्थी ही शेष हैं। इनमें श्री दीपेंद्र कुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी एवं श्री हीरालाल कोरी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। नाम वापसी की आज अंतिम तारीख थी। नाम वापसी के बाद अपरान्ह 3 बजे से दोनों अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गये। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी को हाथ का पंजा एवं भाजपा के प्रत्याशी को कमल प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया। उल्लेखनीय है कि पार्षद पद का उपनिर्वाचन 10 जुलाई को सम्पन्न होना है। आज जिन 3 अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम वापस लिये गये, उनमें श्री दिनेश खटीक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री दीपक भिलवारे भाजपा एवं श्री सूरज खटीक भाजपा का नाम शामिल है। यह सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित है। नाम वापसी के समय डिप्टी कलेक्टर श्री बी के पाण्डेय एवं श्री सी एल चनाप भी मौज्ूद थे।
बाढ़ की स्थिति पर मुस्तैदी से कार्य करें: कलेक्टर
- कलेक्टर ने की बाढ़, कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा
छतरपुर/29 जून/नवागत कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने अपना पदभार संभालने के बाद आज दूसरे दिन अपने कक्ष में अधिकारियों को बुलाकर बाढ़, कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले में बाढ़ की स्थिति की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री करण सिंह को बाढ़ आने पर लोगों को निकालने के लिये नाव एवं मोटर बोट तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इनकी ट्रायल भी पहले से कर ली जाये। उन्होंने तैराकों की व्यवस्था के लिये निर्देश दिये। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड ने कहा कि जिले में 42 तैराकों की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण से संबंधित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि जिले में 4 दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। इसके परिणामस्वरूप जिले में अब तक 280.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अब तक की स्थिति में सिर्फ 11 मिमी औसत वर्षा ही दर्ज की गई थी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. के के चतुर्वेदी को वर्षाजनित बीमारियों की रोकथाम के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने उप संचालक कृषि श्री इंद्रजीत सिंह बघेल को खरीफ फसलों के लिये पर्याप्त खाद-बीज की व्यवस्था के निर्देश दिये। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में 2 लाख 58 हजार क्षेत्रफल में खरीफ फसलों की बोवनी का लक्ष्य तय किया गया है, जबकि पिछले वर्ष यह 2 लाख 41 हजार हेक्टेयर था।
निःशुल्क साइकिल एवं गणवेश की राशि जारी
छतरपुर/29 जून/जिले में निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 2 करोड़ 42 लाख 85 हजार 700 रूपये की राशि जारी की गई है। इसी तरह निःशुल्क गणवेश योजना के अंतर्गत दो बार में क्रमशः 7 करोड़ 29 लाख 6 हजार 800 रूपये एवं 2 करोड़ 45 लाख 56 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। यह जानकारी आज कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा ली गई विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान प्राप्त हुई।
आशा सहयोगी चयन सूची जारी
छतरपुर/29 जून/जिला आशा सहयोगी कार्यक्रम के अंतर्गत आशा सहयोगी चयन के संबंध में क्रियान्वयन समिति के अनुमोदन उपरांत सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। चयन सूची के संबंध में 3 दिवस के भीतर लिखित में दावा-आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जा सकेगा।
नगर की सफाई व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु लगातार प्रयास
नौगांव/ नगर पालिका नौगांव द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था एवं विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु लगातार प्रयास किये जा रहें है । इसी क्रम मे आज घर-घर से कचडा संग्रहण हेतु नगर पालिका द्वारा मॅगाये गये आटोटिपर एवं विद्युत व्यवस्था हेतु सीढीयुक्त वाहन का लोकार्पण नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष अंजुल सक्सैना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमाशंकर मिश्र एवं समस्त पार्षदगण की उपस्थित में किया गया । परिषद् की महिला पार्षद श्रीमती अंजना राजपूत एवं श्रीमती ऊषा शर्मा के द्वारा दोनो वाहनों का पूजन कर वाहन कार्य हेतु रवाना किये । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री सक्सैना ने कहा कि फिलहाल एक वार्ड में घर-घर से कचडा संग्रहण की योजना तैयार की गई है, जिसे भविष्य में क्रमवद्ध रूप से सभी वार्डो में लागू किया जायेगा । इस योजना की सफलता हेतु उन्होने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुये कहा कि वे अपने घर का कचड़ा सड़को, नालियों एवं सार्वजनिक स्थानों पर न डालें और उसे अपने घर में ही रखे तथा कचडा वाहन आने पर उसमें डालें । सफाई शाखा प्रभारी पार्षद आशू शिवहरे ने कहा कि इस योजना की सफलता नागरिकों के सहयोग पर ही निर्भर है । स्ट्रीट लाईट विद्युत व्यवस्था हेतु आये वाहन से भी स्ट्रीट लाईट संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण हो सकेगा ।
कोर्ट फैसला- सत्र न्यायाधीश विमल कुमार जैंन ने सुनाई सजा
- पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद
छतरपुर। सत्र न्यायाधीश विमल कुमार जैन की अदालत ने पत्नी के हत्यारे पति को दोषी करार दिया। आरोपी पति को आईपीसी की धारा 302 में कठोर अजीवन कारावास 5 हजार रुपये जुर्माना और सबूतो को नष्ट करने के आरोप में धारा 201 के तहत दो वर्ष की कठोर कैद के साथ 2 हजार रुपये के जुर्माने की सजा दी। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि थाना सरबई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ओदी निवासी अनीता पटेल की सादी लगभग 13 साल पहले ग्राम बीहरपुरवा निवासी चतुरेश पटेल के साथ हुई थी। 21 मई 2012 को मातादीन पटेल ने थाना चंदला में सूचना दी कि जब वह दिन के लगभग 4.00 बजे घर पर सो रहा था। उस समय उसे जानकारी मिली कि अनीता ने फांसी लगा ली हैं। लाश को नीचे उतारकर लिटा दिया हैं। थाना चंदला के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक आरके गायकवाड, एएसआई यूएस शुक्ला ने मामले की तस्दीक के दौरान अनीता के शव में चोटो के निशान होना पाये। और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर अनीता के पति चतुरेश पटेल, ससुर रामसजीवन, सास गैंदारानी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत के सुपुर्द कर दिया। सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने जैन ने मामले के विचारण के बाद पाया कि आरोपी पति चतुरेश ने अपनी पत्नी अनीता के साथ पहले मारपीट की और बाद में उसे जान से मार कर फांसी पर लटका दिया। आरोपी चतुरेश ने सबूतो को खत्म करने के आशय से अनीता की लाश को फांसी से नीचे उतार दिया। जिस पर न्यायधीश श्री जैन ने आरोपी चतुरेश को अनीता की हत्या का दोषी करार देते हुये आईपीसी की धारा 302 में कठोर अजीवन कारावास 5 हजार रुपये जुर्माना और सबूतो को नष्ट करने के आरोप में धारा 201 के तहत दो वर्ष की कठोर कैद के साथ 2 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। वहीं अनीता के सास, ससुर पर अपराध सिद्ध ना पाने पर उन्हे बरी कर दिया। अभियोजन की ओर से मामले की पैरवी लोक अभियोजक राकेश शुक्ला द्वारा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें