श्योपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 29 जून 2013

श्योपुर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 29 जून)

ग्रामीणजन शासन की येाजनाओं से लाभ उठावें- कलेक्टर
  • ग्रामीणों से रूबरू होकर, मिले लाभ के बारे में चर्चा


कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने कहा है कि म.प्र. सरकार द्वारा ग्रामीणों की भलाई के लिए अनेक योजनाऐं संचालित की हैं। साथ ही ग्राम विकास की दिशा में कई कदम उठाये जाकर, सुविधाऐं देने के प्रयास किये जा रहे है। इसलिए ग्रामीणजन शासन की योजनाओं से लाभ उठावें। वे जिले के आदिवासी विकास खण्ड कराहल के ग्राम बरगवा में रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होरक, मिले लाभ के वारे में चर्चा कर, रहे थे। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री एचसी कोरकू, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एनआर गोडिया, आरईएस श्री सीएन मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी अधिकारी श्री अरविन्द सिंह, सहायक आयुक्त आजाका श्री आरएस परिहार, सीएमएचओ डाॅ. आरसी उदेनिया, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री राजेश अग्रवाल, डीडीए श्री एसके माहौर, एडीएच श्री एके राजपूत, तहसीलदार श्रीमती अमितांिसंह तोमर, सीईओ जनपद श्री पीके स्वामी, प्रभारी आपूर्ति अधिकारी श्री बृजराज ंिसह जाट और जिला एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटील ने कहा कि ग्रामों के चहुमुखी विकास की दिशा में पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत सीसी सडक, स्टापडेम, पत्थर खरंजा, शातिधाम, क्रीडांगन, नंदन फलोद्यान, बृक्षा रोपण, मेड बंधान के अलावा पेयजल की दिशा में स्पार्टसोर्स येाजना और हैण्डपम्पों की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वनवासियों को भू अधिकार पत्र प्रदान किये जाकर, आवास के लिए पट्टे देने की सविधा दी गई है। उन्होनें कहा कि किसानों को बटवारा, नामांतरण, ऋण पुस्तिका दी जाकर, निःशुल्क खसरा खतौनी की नकल प्रदान की गई हैं। उन्होने कहा कि सहरिया परिवारेां को केसीसी प्रदान की सुविधा दी गई है। जिस पर खाद बीज दिया जा सकता है। साथ ही पटवारी के माध्यम से खसरा नम्बर 12 के काॅलम के एंट्री कराने का प्रावधान किया गया है। उन्होने कहा कि बरगवा के क्षेत्र में गरीवों को 316 कार्ड उपलब्ध कराये गये है। साथ ही मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा येाजना के अंतर्गत प्रत्येक माह की 07 तारीख को अन्न दिवस मनाने की सुविधा दी गई है। इस तिथि को नोडल अधिकारी की उपस्थिति में गरीवेां को एक रूपये किलो गेंहू एवं नमक प्रदान किया जा रहा है। 

कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अमले के माध्यम से ग्रामों में अतिक्रमण हटाने के प्रयास किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत पटवारी, राजस्व निरीक्षक अतिक्रमण की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा कि महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से प्रसव के लिए 1400 रूपये की सुविधा दी गई है। साथ ही लाने और लेजाने के लिए एम्बूलेंस उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने कहा कि सहरिया परिवारों के कमजोर बच्चों की सुविधा के लिए डे केयर सेंटर खोले गये है। साथ ही एनआरसी में भर्ती करने की सुविधा दी जा रही है। जिसका लाभ सहरिया परिवार के लोग अपने बच्चों के पोषण की दिशा में उठा सकते है। 

श्री पाटिल ने कहा कि ग्राम बरगवा के किसानों के 21 नामातरण किये गये है। साथ ही 13 हैण्डपम्पों के माध्यम से पेयजल के लिए पानी मुहैया कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि खेती केा लाभ का धंधा बनाने की दिशा में रीजन फेरो पद्धति से ग्रामवासी सोयावीन की खेती को अपनावें। जिससे उनको डेढ गुना अधिक उत्पादन प्राप्त होगा। इस दिशा में यहां के 09 लोगो को लाभान्वित किया गया है। उन्होने कहा कि ग्राम लहरोनी के 25 आदिवासी परिवारों को केसीसी प्रदान की जावेगी। उन्होने कहा कि ग्रामीणों के बालक बालिकाओं को शिक्षा के अवसर प्रदान किये जा रहे है। जिसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में 158 और माध्यमिक 400 बच्चों का दाखिला किया गया है। जिनको मध्यान्ह भोजन की सुविधा के अलावा ड्रेस, साईकिले देने का प्रावधान किया गया है। 

कलेक्टर ने ग्राम जाखदा के बिकलांग श्री कांशीलाल को पेंशन प्रदान कराने के अलावा श्री हरगोविंद आदिवासी को ट्यूबेल के लिए अनुदान राशि प्रदान कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियेां को दिये। इसी प्रकार इंटर स्कूल की भूमि का सीमांकन कराने और स्कूल के पास से अतिक्रमण हटाने के दिशा निर्देश सरपंच, सचिव और राजस्व अमला केा दिये।

कलेक्टर द्वारा पटवारी को कारण बताओं नोटिस

कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वार बी पाटील द्वारा ग्रामीण चैपाल के दौरान ग्रामवासियों को खसरा खतोनी की नकल उपलब्ध नहीं कराने के कारण पटवारी श्रीमती साधना तोमर केा कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। 

महिला हिंसा की रोकथाम के लिए दिलाई शपथ

कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वार बी पाटील के नेतृत्व में जिले के आदिवासी विकास खण्ड कराहल के ग्राम बरगवां में आयोजित रात्रि ग्रामीण चैपाल में प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अंतर्गत महिलाओं पर अत्याचार नहंी करने की ग्रामीणों केा शपथ दिलाई।

कोई टिप्पणी नहीं: