गंगोत्री मंदिर में दरार . - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 29 जून 2013

गंगोत्री मंदिर में दरार .

केदारनाथ मंदिर में तबाही से दुखी लोगों को उस समय एक और झटका लगा जब उन्हें पता चला कि गंगा के उद्गम स्‍थल गंगोत्री में भी भारी नुकसान हुआ है। गंगोत्री मंदिर में दरार आ गई है।

सूत्रों के अनुसार 19वीं सदी में बने इस मंदिर में 15 जून को आई भारी बारिश के कारण क्षति पहुंची है। भैंरो झाप नामक झरने के उफान पर आने के कारण मंदिर में ये दरारें पड़ गईं।

बारिश और ग्लैशियर से आने वाले पानी के कारण मंदिर की इमारत में कई जगह दरारें पड़ गई हैं। लकड़ी से बना ढांचा एक जगह से टूट भी गया है। 

उल्लेखनीय है कि गंगोत्री मंदिर में गंगा माता की प्रतिमा है। उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मंदिर से गंगा नदी की दूरी 18 किमी है।

कोई टिप्पणी नहीं: