दूरसंचार क्षेत्र मे देश की सबसे बडी कंपनी भारती एयरटेल और सर्च इंजन गूगल ने भारत मे गूगल के फ्री जोन को पेश करने की घोषणा की. इससे एयरटेल के मोबाइल फोन के उपभोक्ता जीमेल एवं गूगल प्लस के मोबाइल वेब सर्च तथा फीचर फोन संस्करण का उपयोग कर सकेंगे.
गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने यहां बताया कि भारत मे मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ताओ की संख्या मे तेजी से बढोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि एयरटेल के साथ मिलकर वह मोबाइल फोन उपभोक्ताओ किसी भी फोन पर बगैर किसी शुल्क के इंटरनेट सेवाये प्रदान कर सकेंगे.
फ्री जोन पहली बार इंटरनेट का उपयोग करने वालो की संख्या मे बढोतरी का लक्ष्य लेकर काम कर रहा है. एयरटेल के कोई भी उपभोक्ता फ्री जोन के होमपेज पर तत्काल जी मेल अकाउंट बना सकता है और गूगल द्वारा प्रदान की जा रही सोशल मीडिया सेवाओ और कनेक्टिविटि का उपयोग कर सकेगे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें