दतिया (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 27 जून 2013

दतिया (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 जून)

भाजपा के छलावा एवं से नौजवान बचें, देश के निर्माण में कांग्रेस का साथ दें- शर्मा

दतिया/ जिला कांग्रेस कमेटी के पदयात्रा नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पं. रामेश्वर प्रसाद शर्मा, डाॅ. श्रीमती प्रतिभा शर्मा, वनमाली पाल, बल्ली दुबे, ग्राम उदगुवां पहुंचे और उदगुंवा के वयोवृद्ध सम्मानित नागरिक डाॅ. प्रभूदयाल मिश्रा के निवास पर उनके घर पहुंचकर सम्मानित कर कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रमों को पूरा करनें के लिए आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर उदगुवां गांव के गौरी यादव, श्री दुर्जनसिंह चैहन, जसवंत सिंह परमार, रामसिंह परमार, कृष्णा दुबे, लालराम पाठक, मुन्नालाल मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। पं. रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों की पोल खोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी छात्र, नौजवानों व बेरोजगारो का भविष्य खराब करने पर तुली है। वह छात्रों, नौजवानों एवं बेरोजगारों को सत्ता की चमक दमक दिखाकर रोजगार, नौकरी का प्रलोभन देकर अनैतिक कार्यों से पैसा कमाने की छूट देकर जोड़ती है। पूरे पांच साल सरकार के बीत रहे हैं, दतिया विधानसभा के कितने छात्रो, युवाओं, बेरोजगारों को नौकरी मिली यह जनता देख रही है। पर इन प्रलोभनों के आधार पर सैकड़ों नौजवानों को मंत्री अपने पीछे घुमाता रहता है। यह एक ऐसी मृगतृष्णा भाजपा लोगों को दिखा रही है जैसे रेगिस्तान में बालू पर जब सूर्य की किरणें पड़तीं हैं तो दूर से पानीं या जलाशय होने का भ्रम पैदा होता है। प्यास से क्षुब्द व्यक्ति जब वहंा पहुंचता है तो फिर यही जलाशय फिर दूर दिखाई देने लगता है। ठीक यही भ्रम फैला रखा है। यहां न तो रोजगार है, न नौकरी का मौका है यह केवल छलावा है। छलावे, प्रलोभन के चक्कर से बचें, देश के निर्माण में, स्वयं के निर्माण के लिए कांग्रेस में वापस आऐं और कंाग्रेस को ताकत दें। 
मुन्नाराजा, भगवानसिंह चैहान व पवन यादव सरपंच उदगुवां के घर जाकर भी वार्ता की और कांग्रेस के जनहित के कार्यों की विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर वयोवृद्ध डाॅ. प्रभूदयाल मिश्रा ने अटल ज्योति का जिक्र करते हुए कहा कि उदगुवां आज भी विद्युत कटौती से पीडि़त है। अटल के नाम को भाजपा ने मजाक बना दिया है। उदगुवां के जन-जन इसके गवाह हैं। यहां बिजली आती भी है तो टिमटिमाती सी जिनसे पंखे भी नहीं चलते बस बिजली का बिल आता है। एक समाचार पत्र में छपे भ्रामक वक्तव्य पर श्री शर्मा जी नें कहा कि वर्तमान समय की जिला कांग्रेस कमेटी में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी में बहुत ही निष्ठावान सक्रिय सम्मानित पदाधिकारी बैठे हैं जिनकी अगुवाई में मैं भी काम करने में गर्व महसूस करता हूं। यह कार्यक्रम भी जिला कंाग्रेस कमेटी के निर्देश पर कर रहा हूं। अभी हाल में चुनाव पर्यवेक्षक श्री सुशांत वरगोई जी से मैने निवेदन किया था कि हाथी से हाथ पर आए लोगों को आप कांग्रेस का टिकिट देकर सम्मानित न करें क्योंकि इन्होनें चुनाव के समय दल बदले हैं और चुनाव में टिकिट पाने की मंशा से ही कांग्रेस के दल में शामिल हुए हैं। इनका उद्देश्य कांग्रेस को मजबूत करना नहीं है। इस कार्यक्रम में महेन्द्र प्रजापति, धर्मेन्द्र कब्जू नें इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़ चढ़कर भाग लिया। 
स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे 

मध्यप्रदेश शासन के विधि विधायी, संसदीय कार्य, आवास एवं लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा आज दिनांक 28 जून 2013 को विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आप प्रातः 9 बजे दतिया निवास पर आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 9.30 बजे आप दतिया शहर में श्री दोलतराम भम्बानी के निवास पर नाशता करेंगे। 11 बजे आप जनाब रफीक राईन की सब्जी मण्ड़ी दतिया में स्थित बीज भण्ड़ार की दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.15 बजे आप पट्ठापुरा रामजी वाटिका में श्री बल्लू भाई के निवास पर बैठक, भोजन करेंगे। दोपहर 1 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक आपका समय निवास पर आरक्षित रहेगा। सायं 2.50 बजे आप दतिया ग्रामीण क्षेत्रों में शोककुल परिवारों के निवास पर जायेंगे। सायं 3.30 बजे दतिया से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 5 बजे ग्वालियर आगमन एवं दैनिक समाचार पत्रिका के कार्यक्रम में भाग लेंगे (विकास प्राधिकरण कार्यालय के सामने) सायं 6.30 बजे ग्वालियर से ग्राम हथलई जिला दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। रात्रि 8 बजे आप ग्राम हथलई में श्री मुकेश पाल के निवास पर आयोजित उत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे और वापिस दतिया आयेंगे, रात्रि विश्राम दतिया में ही करेंगे।

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित

दतिया जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2013-14 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2013 है। इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के नवयुवक/नवयुवतियों को इस योजनान्तर्गत उनका स्वयं का उद्योग/सेवा/व्यवसाय स्थापित कराने हेतु बैंको के माध्यम से वित्तीय सहायता दी जावेगी, साथ ही शासन द्वारा परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अनुदान दिया जावेगा। इसमें आवेदक की आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता पांचवी/आठवीं/हाईस्कूल परीक्षा उत्र्तीण हो। अल्पसंख्यक वर्ग की जाति से संबध में आवेदक का नोटरी का शपथ पत्र परिवार की वार्षिक आय 4.50 लाख की सीमा से कम हो। पिछले तीन वर्षो से जिले का स्थायी मूल निवासी हो। जिला रोजगार कार्यालय का पंजीकृत हो।  इस योजनांतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु हितग्राहियों को निर्धारित प्रपत्र पर सभी सहपत्रों सहित आवेदन पत्र स्वयं या डाकद्वारा आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दतिया में जमा करना होगा। आवेदन पत्र कार्यालय से निर्धारित शुल्क 10 रूपये देकर प्राप्त कर किये जा सकते है। इस योजना में अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जावेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं  हितग्राही की होगी।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आवेदन पत्र आंमत्रित

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दतिया द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत 22 प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें कि अनुसूचित जाति हेतु 03 एवं अनुसूचित जनजाति हेतु 04 का लक्ष्य निर्धारित है। विभिन्न उद्योग/सेंवा उद्यम गतिविधियोें का स्वयं के रोजगार हेतु इकाई स्थापित करने हेतु जिले के युवक/युवतियों सक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है। येाजनांतर्गत बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों को उद्योग, सेवा स्थापित करने हेतु राष्ट्रीयकृत एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको को माध्यम से सेवा हेतु रूपये 10 लाख तथा उद्योग इकाई हेतु 25 लाख रूपये तक का ऋण प्रदाय करवाया जाता है। योजनांतर्गत सामान्य वर्ग के पुरूष हितग्राही को शहरी क्षेत्र हेतु 15 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही को 25 प्रतिशत अनुदान तथा अन्य वर्ग जैसे कि अ.जा./अ.ज.जा./अ.पिछडा वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/भूतपूर्व सैनिक शारीरिक रूप से विकलांग हितग्राहियों को शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत अनुदान की प्रात्रता है। सामान्य श्रेणी के पुरूष हितग्राही को 10 प्रतिशत तथा अन्य श्रेणी के हितग्राहियों एवं महिलाओं का 5 प्रतिशत अपना अंशदान बैंक में जमा करना होता है। योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आवेदक द्वारा पूर्व में शासन की किसी योजना का लाभ न लिया हो, पात्र होंगे। वर्तमान एवं पुरानी इकाईयां पात्र नही होगी। उद्योग क्षेत्र में रूपये 10 लाख तथा सेवा क्षेत्र मे ंरूपये में रूपये 5 लाख से अधिक की परियोजना होने पर आवेदक को अठवीं कक्षा उत्र्तीण होना आवश्कय है। इस योजना में आवेदनकर्ता निर्धारित प्रपत्र मे ंआवेदन कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दतिया में कार्यालयीन समय में दिनांक 15 जुलाई तक जमा कर सकते है।

जिला रोजगार कार्यालय दतिया में जाॅव फेयर केम्पस भर्ती 2 जुलाई 2013 को

जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला रोजगार कार्यालय दतिया में दिनांक 2 जुलाई 2013 एवं 3 जुलाई 2013 को जाॅब फेयर कैम्पस भर्ती भारतीय जीवन बीमा निगम दतिया द्वारा भर्ती की जानी है। जिसमे नियोजक नाम पता भारतीय जीवन बीमा निगम, पद का नाम ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता, योग्यता 12वी पास, आयु 18 से 35 वर्ष, पात्रता पुरूष/महिला, कार्य का स्थान दतिया है। इसमें आवेदक जिला रोजगार कार्यालय दतिया से निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर दिनांक 25 जून 2013 से 1 जुलाई 2013 तक समय शाम 5.30 बजे तक जमा कर सकते है। जिसमें आवेदन पत्र के साथ जिला रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड व शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति संलग्न करना है।

रानी दुर्गावती अनुसूचित जाति/जनजाति स्वरोजगार योजनांतर्गत आवेदन पत्र आंमत्रित

दतिया जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए आहर्ता प्राप्त आवेदकों को रानी दुर्गावती स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वर्ष 2013-14 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है तथा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2013 है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के नवयुवक/नवयुवतियों का शासन द्वारा प्रायोजित किसी भी योजना में अथवा वित्तीय संस्थाओें द्वारा बनाये गये ऋण प्रकरणों में आवश्यक मार्जिन मनी स्वयं के अंश की शत प्रतिशत प्रतिपूर्ति की जाती है। साथ ही उद्यम के चयन से लेकर प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता, विपणन, स्थापना आदि सभी चरणों में सहायता दी जाती है। इस योजना के लिए आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक पांचवीं परीक्षा उत्र्तीण हों। अनुभाग स्तर के अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारित हो। पिछले तीन वर्षो से जिले का स्थायी मूल निवासी हो। जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हों। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय रूपये 3 लाख से कम हो।

दीनदयाल रोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र आंमत्रित

दतिया जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए आहर्ता प्राप्त आवेदकों को इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2013-14 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। इस योजना के अंतर्गत नवयुवक/नवयुवतियों को इस योजनांतर्गत उनका स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से वित्तीय सहायता दी जावेगी। इस योजना में आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। महिला अनुसूचित जाति/जनजाति/विकलांग/भूतपूर्व सैनिक हेतु आयू सीमा 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक परियोजना की  पात्रता अनुसार न्यूनतम हाईस्कूल परीक्षा की शैक्षणिक योग्यता रखता हो। पिछले तीन वर्षो से जिले का स्थायी मूल निवासी हेा। जिला रोजगार कार्यालय का पंजीकृत हों। आवेदक की वार्षिक आये रूपये 2 लाख से कम हो।

जिले में 40.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई 

दिनांक 1 जून 2013 से दिनांक 27 जून 2013 तक जिले में कुल 40.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। जिसमें दतिया में 48.4 मिलीमीटर, सेवढ़ा में 38.4 मिलीमीटर, भाण्ड़ेर में 35.2 मिलमीटर वर्षा दर्ज की गई हैं। गत वर्ष इस अवधि में दतिया में 11.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: