पी.एच.ई. मंत्री श्री बिसेन का कार्यक्रम
म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सहकारिता मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का 28 जून को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री बिसेन 28 जून को प्रात: 6.30 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से बालाघाट पहुंचेंगें तथा वहां से प्रात: 8 बजे बालाघाट पहुंचेंगें।
द्वारकापुरी के लिए 26 जुलाई को बालाघाट से रवाना होगी विशेष ट्रेन
- यात्रा के लिए 17 जुलाई तक किये जा सकते हैं आवेदन
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत आगामी 26 जुलाई को बालाघाट से तिरूपति के लिए विशेष रेलगाड़ी रवाना होगी। इस योजना के अंतर्गत द्वारकापुरी की यात्रा करने के इच्छुक व्यक्ति आगामी 17 जुलाई 2013 तक अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय में आवेदन कर सकते है। द्वारकापुरी यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए भोजन, ठहरने आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। यह व्यवस्था म.प्र. शासन द्वारा की गई है। उल्लेखनीय है कि म.प्र. सरकार द्वारा 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के बुजुर्गों को जो आयकर दाता नहीं है और म.प्र. के निवासी है, अपने खर्च पर तीर्थयात्रा कराई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत आगामी 18 जुलाई को बालाघाट से तिरूपति के लिए विशेष रेलगाड़ी रवाना होगी। तिरूपति की यात्रा करने के इच्छुक व्यक्ति आगामी 8 जुलाई 2013 तक अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय में आवेदन कर सकते है।
01 जुलाई को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक
आगामी 01 जुलाई को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर करेंगें। इस बैठक में जिले में संचालित नल-जल योजनाओं में पाईप लाईन विस्तार का अनुमोदन किया जायेगा। 01 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में टी.एल. बैठक समाप्त होने के बाद जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक प्रारंभ होगी। समिति के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है।
गोपाल पुरस्कार योजना के अंतर्गत 30 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित
- वारासिवनी में 7 जुलाई को विजेता का चयन
भारतीय नस्ल के गौवंशीय पशुओं के पालन तथा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा गौपाल पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर सर्वाधिक दुध देने वाली गाय के मालिक को पुरस्कृत किया जाता है। पशु चिकित्सक डॉ. एन.डी.पुरी ने बताया कि गोपाल पुरस्कार योजना की प्रतियोगिता में दूध देने वाली भारतीय नस्ल की ऐसी गाय का पंजीयन किया जायेगा जिसका प्रतिदिन कम से कम 4 लीटर या उससे अधिक दुग्ध का उत्पादन है। प्रतियोगिता में दूध देने वाली गाय के तीन समय के दूध उत्पादन का औसत चयन का आधार होगा। सर्वाधिक दुग्ध उत्पादित करने वाली भारतीय गौवंशीय गाय को पुरूस्कृत किया जायेगा। प्रथम पुरूस्कार के रूप में 10 हजार रु., द्वितीय पुरूस्कार में 7500 रु. तथा तृतीय पुरूस्कार में 5 हजार रु. की राशि प्रदान की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाले पशु मालिक आगामी 30 जून 2013 तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में करना होगा। आवेदन पशु औषधालय या निकटवर्ती मुख्य ग्राम ईकाई में प्रस्तुत किये जा सकते है। वारासिवनी में यह प्रतियोगिता आगामी 7 जुलाई 2013 को आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का आयोजन आवेदन पत्र विकासखंड स्तर पर पशु चिकित्सालय में या पशु चिकित्सालय बालाघाट में जमा किये जा सकते है।
जिले में 215 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड
चालू वर्षा सत्र के दौरान जिले में 01 से 27 जून तक 215 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 83 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 373 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में रिकार्ड की गई है। बालाघाट तहसील में 236 मि.मी., कटंगी मे 190 मि.मी., वारासिवनी में 111 मि.मी. तथा लांजी तहसील में 15 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। 27 जून को प्रात: 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बैहर तहसील में 25 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है।
30 जुन को नि:शुल्क हृदय रोग निदान शिविर
आगामी 30 जून को सिटी हेल्थ केयर क्लिनिक एवं सूर्य संरक्षण समिति बालाघाट के तत्वावधान में नि:शुल्क हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में हृदय रोगियों की जांच के लिए प्लटीना हार्ट हास्पिटल नागपुर के चिकित्सक डॉ. प्रमोद मुंदड़ा, डॉ. सूर्यप्रकाश असावा एवं डॉ. रोहित गुप्ता उपस्थित रहेंगें। इस शिविर में ई.सी.जी., ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच नि:शुल्क की जायेगी और कोई जांच फीस भी नहीं ली जायेगी। कोई भी व्यक्ति इस शिविर में हृदय रोग संबंधी जांच के लिए आ सकता है। यह शिविर बैहर रोड पर जिला आयुर्वेद कार्यालय के नीचे लगाया जा रहा है।
6 शासकीय वाहनों की 6 जुलाई को नीलामी
कार्यालय कलेक्टर बालाघाट एवं जिला पंचायत बालाघाट के 6 शासकीय वाहनों की आगामी 6 जुलाई को खुली नीलामी की जायेगी। नीलामी की कार्यवाही 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे से की जायेगी। जिन वाहनों की नीलामी की जाना है उनमें एम्बेसेडर पेट्रोल कार का मूल्य 15 हजार रु., जीप डी.आई.सी.एल.-550 मूल्य का 30 हजार रु., जीप सी.जे. 5000-इंटर का मूल्य 7 हजार रु., टाटा सूमो का मूल्य 10 हजार रु., एक अन्य टाटा सूमो का मूल्य 25 हजार रु. तथा एक अन्य जीप का मूल्य 45 हजार रु. रखा गया है। यह मूल्य वाहनों का आंकलन मूल्य है। इन वाहनों का अवलोकन कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया जा सकता है। नीलामी में बोली लगाने के लिए वाहन की आमनत राशि का 10 प्रतिशत नगद जमा करना होगा।
वैष्णोदवी यात्रा में गुम हुए व्यक्ति सकुशल घर पहुंचें
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत 15 जून को बालाघाट से वैष्णोदेवी यात्रा के लिए 420 यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन रवाना हुई थी। इस यात्रा के दौरान वापस लौटते समय दो व्यक्ति गुम हो गये थे। ये दोनों गुम हुए व्यक्ति सकुशल अपने घर पहुंच गये है। वैष्णोदेवी यात्रा के दौरान वापसी में ग्राम कुम्हारी के निवासी 29 वर्षीय राजकुमार रनगिरे एवं वार्ड नं.27 नर्मदा नगर बालाघाट निवासी 60 वर्षीय खेलन बाई गुम हो गये थे। ये दोनों यात्रा अपने साधन से सकुशल बालाघाट पहुंच गये है।
कन्या प्रोत्साहन राशि के देयक 25 जुलाई तक प्रस्तुत करने के निर्देश
शासन के निर्देशों के अनुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की कक्षा 6 वीं, 9 वीं एवं 11 वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को कन्या प्रोत्साहन राशि का भुगतान 15 अगस्त 2013 के पूर्व किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जिले के समस्त हाई स्कूलों एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे अपने संकुल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में कक्षा 6 वीं, 9 वीं एवं 11 वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की बालिकाओं को कन्या प्रोत्साहन राशि स्वीकृत कर स्वीकृति एवं देयक की एक-एक प्रति संकलित कर 25 जुलाई 2013 तक आदिवासी विकास कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जिससे कन्या प्रोत्साहन राशि का भुगतान आदेश जारी कर बालिकाओं को 15 अगस्त 2013 के पूर्व राशि का भुगतान किया जा सके।
रक्तदान दिवस पर कोबरा बटालियन के जवानों ने किया रक्तदान
रक्तदान महादान की भावना से सी.आर.पी.एफ. की कोबरा बटालियन के 9 जवानों ने गत दिवस जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया। जवानों का खून जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बचाने में काम आयेगा। डॉ. अजय जैन ने बताया कि कोबरा बटालियन के जवानों ने मानव सेवा के भाव से रक्तदान किया। उनका यह कार्य प्रेरणा दायक है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से आत्मिक खुशी मिलती है। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। बल्कि शरीर से जिनता खून निकाला जाता है उसकी प्रतिपूर्ति शीघ्र हो जाती है।
नगरीय क्षेत्रों की नालियों की नियमित सफाई करने के निर्देश
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिले के नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, मलाजखंड, बैहर, कटंगी व लांजी के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शहर की नालियों की नियमित रूप से सफाई करायें। जिससे वर्षाकाल में वर्षा होने पर लोगों के घरों में पानी न भर सके। नगरीय क्षेत्रों के पानी भर जाने वाले निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति में बचाव व राहत के लिए 5-5 दलों का गठन करने कहा गया है। जिसमें इंजीनियम, राजस्व निरीक्षक, एवं तैराकों को शामिल करने कहा गया है। अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर उसे 24 घंटे चालू रखने कहा गया है। नगर पालिका के किसी भी अधिकारी को कलेक्टर की अनुमति के बगैर किसी भी कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत न कराने कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें