फेसबुक ने जैन मुनि के फोटो को अश्लील बता कर हटाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 26 जून 2013

फेसबुक ने जैन मुनि के फोटो को अश्लील बता कर हटाया

छत्तीसगढ़ का जैन समाज फेसबुक के क्रिया कलापों से नाराज हो गया है। फेसबुक ने जैनियों के दिगंबर पंथी मुनि के फोटो को अश्लील बताकर अकाउंट से हटा दिया। साथ ही अपलोड करनेवाले को अकाउंट ब्लॉक करने की चेतावनी दी है। फेसबुक की इस कार्रवाई और टिप्पणी से छत्तीसगढ़ के जैन समाज में भारी नाराजगी है। समाज के पदाधिकारियों ने फेसबुक की कार्रवाई को निंदनीय बताते हुए इस पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। जशपुर जिले के कुनकुरी निवासी व्यवसायी अंशुल रारा ने 17 जून को मुनि पुण्यनंदीजी के तीन फोटो स्वयं के फेसबुक अकाउंट से अपलोड किए थे। फोटो अपलोड करने के कुछ ही देर बाद फेसबुक टीम ने अंशुल को एक संदेश भेजा, जिसमें मुनि के फोटो को अश्लील और आपत्तिजनक बताते हुए अकाउंट से हटाने की जानकारी दी गई थी। 

फेसबुक ने उसका अकाउंट 48 घंटे के लिए सस्पेंड भी कर दिया और भविष्य में ऐसे फोटो लोड करने पर अकाउंट को हमेशा के लिए ब्लॉक करने की चेतावनी भी दी। इसकी जानकारी अंशुल ने समाज के लोगों को दी। इसके बाद जैन समाज फेसबुक से खासा नाराज बताया जा रहा है। इसके बाद अंशुल ने फेसबुक को ई-मेल किया है कि खुला शरीर और मोर पंख जैन समाज के दिगंबर पंथ के मुनियों की पहचान होते हैं। इन्हें अश्लील बताकर फेसबुक ने दिगंबर जैन मतावलंबियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अंशुल ने फेसबुक को माफी मांगने और फोटो को दोबारा अपलोड करने की मांग की है। उसने बताया कि प्रसिद्ध मुनि सौरभ सागर के फोटो को भी फेसबुक ने 'अश्लील व आपत्तिजनक' बताते हुए हटा दिया था।

इस मामले में छत्तीसगढ़ दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष गजेंद्र जैन ने जैन मुनियों के फोटो को अश्लील बताए जाने को घोर आपत्तिजनक बताया है और कहा है की समाज इसकी कड़ी शब्दों मे भर्त्सना करता है। बहरहाल, इसके बाद से समाज और फेसबुक के मध्य विवाद बढ़ने के आसार दिख रहे हैं।

2 टिप्‍पणियां:

manoj ने कहा…

facebook block nahi karta murkho.. woh ek automatic system nude pics detect karta hai jab koi use report karta hai :D lol , kya honga iss desh ka

बेनामी ने कहा…

Ye galat he