पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 26 जून 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर ( 26 जून)

विधायक पन्ना ने 63 को दी आर्थिक सहायता 

पन्ना 26 जून 13/विधायक पन्ना श्रीयुत श्रीकान्त दुबे ने स्वैच्छानुदान मद से 63 पीडितों के लिए एक लाख 19 हजार 500 रूपये की सहायता राशि मंजूर की है। इस संबंध में जिला योजना अधिकारी बी.के. चैरसिया ने बताया कि सुखबंध पटेल बिलखुरा, बीर सिंह बेलदार पन्ना, चिंता बाई खजरी कुडार, खलिमन पन्ना, नत्थूलाल सेन पन्ना, मेडेलाल अहिरवार हीरापुर, श्रीपत सरकार रक्सेहा, रमेश अहिरवार बरियारपुर कुर्मियान, लखन लाल सुनकर अजयगढ, शिव गोपाल अरख हरदी, धनीराम कुशवाहा हरदी तथा राम प्रसाद हीरापुर को 2-2 हजार रूपये की सहायता दी गई है। गनेश सिंह यादव कुडार, फेज मोहम्मद इटवांकला, रजिया बेगम पन्ना, अनीस मोहम्मद पन्ना, प्रदीप रैकवार पन्ना, अब्दुल सलाम पन्ना तथा प्रतिपाल सिंह सलैया को 3-3 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी तरह हेनात तरूआ कुंजवन, हेतराम तिवारी मडला, मूलचन्द्र जोशी पन्ना, राकेश शर्मा पन्ना, इस्लाम खान पन्ना तथा बविता ओमरे कुंवरपुर को 5-5 हजार रूपये की सहायता दी गई है। दयाल दास जरूआपुर, रमजान खान पन्ना, गनेश प्रसाद पन्ना, हबीब खान पन्ना, बिशाली गोड बडौर, पन्ना लाल पुरूषोत्तमपुर, प्यारेलाल बडौर, पुरूषोत्तम पुरूषोत्तमपुर, श्यामलिया गोड बडौर, सुखनन्दी बडौर, सरन सिंह यादव कल्याणपुर, दयाराम गोड गांधी ग्राम, छोटेलाल गोड गांधी ग्राम, गुलाब गोड गांधी ग्राम, शेख सब्बीर पन्ना, श्यामू लुनिया पन्ना, प्यार खां, पुरूषोत्तम जडिया पन्ना को भी एक-एक हजार रूपये की सहायता दी गई है। इसी तरह कल्याण सिंह मांझा, राजेश खंगार पन्ना, सलीम खान पन्ना, आशा राम गोड मांझा, रूप सिंह जनकपुर, राम प्रसाद बडौर, जमुना गोड पुरूषोत्तमपुर, भरत सिंह यादव मांझा, मोहम्मद शकील पन्ना, रामनाथ बडौर, निर्भय गांधी ग्राम, राजू गोड गांधी ग्राम, लल्लू कुशवाहा पन्ना, रामदास रैकवार पन्ना, मुन्ना कुशवाहा पन्ना हर प्रसाद पन्ना को एक-एक हजार रूपये की सहायता दी गई है। सियालाल सेन पन्ना को 2500 रूपये की सहायता मंजूर की गई है। 

जिले में अब तक 115.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

पन्ना 26 जून 13/जिले मेें एक जून से अब तक 115.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 145 मि.मी., गुनौर में 59 मि.मी., पवई में 100 मि.मी., शाहनगर में 129.4 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 144.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 46.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 11.0 मि.मी., गुनौर में 3.0 मि.मी., पवई में 49.4 मि.मी., शाहनगर में 108.4 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 60.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की सभी तहसीलों में गत एक सप्ताह से हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है। जिले में 26 जून को 6.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई।  

बैठक की तिथि में परिवर्तन 

पन्ना 26 जून 13/जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 2 जुलाई को आयोजित की गई थी। अपरिहार्य कारणांे से बैठक की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब यह बैठक 12 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। इसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल करेंगी। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।                    

जिले में साक्षर भारत योजना शुरू

पन्ना 26 जून 13/पन्ना जिले के सभी विकासखण्डों में साक्षर भारत योजना शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सचिव जिला लोक शिक्षा समिति लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि सभी विकासखण्डों में पे्ररकों का चयन करके उन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षित प्रेरक प्रत्येक बासाहट में जाकर 15 वर्ष से अधिक आयु के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वेक्षण करेंगे। सर्वे में चिन्हित निरक्षरों को प्रेरकों के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक ग्राम में लोक शिक्षा समिति गठित की जा रही है। समिति में ग्राम पंचायत के सरपंच, प्रधानाध्यापक सहित 10 सदस्य शामिल किए गए हैं। पन्ना विकासखण्ड में बीआरसी भवन में गत दिवस योजना का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी ने कहा कि विद्या दान सबसे बडा दान है। विद्या धन जितना खर्च किया जाए उतना ही बढता है। ज्ञान ही विकास का आधार है। 

किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराएं-एडीएम

पन्ना 26 जून 13/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने कृषि आदान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले की सभी तहसीलों में वर्षा शुरू हो गई है। इसके साथ ही खेती के काम में तेजी आ गई है। कृषि विभाग के पास पर्याप्त खाद और बीज उपलब्ध है। किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराएं। शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार डिफाल्टर किसानों को भी समितियों से नकद राशि देने पर खाद और बीज प्रदान करें। सोयाबीन, धान, मक्का, अरहर, मूंग, उडद जैसी फसलों के उन्नत बीज किसानों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में डीपीआईपी योजना के तहत गठित बीज सहकारी समितियों के पास भी पर्याप्त बीज उपलब्ध है। इसका भी वितरण कराएं। गत दिवस प्रमुख सचिव कृषि एवं किसान कल्याण ने समीक्षा बैठक के दौरान सोयाबीन की खेती के लिए वैज्ञानिक तरीके से रीजफेरों विधि लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसका ठीक से पालन करें। बैठक में उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने बताया कि जिले में 44930 क्विंटल खाद उपलब्ध है। इसमें से 10520 क्विंटल का वितरण सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को किया जा चुका है। श्री पद्धति से धान की खेती के लिए किसानों का चिन्हिाकन करके उसकी नर्सरी तैयार की जा रही है। किसान मित्र एवं किसान दीदी को इस्पायर गेे्रडर एवं बीज उपचार के लिए ड्रम प्रदान किए गए हैं। किसान अपने गांव के किसान मित्र से सम्पर्क करके उसका लाभ उठा सकते हैं। बैठक में कृषि आच्छादन की फसलवार समीक्षा की गई। 

पेड न्यूज पर नियंत्रण के लिए समिति गठित

पन्ना 26 जून 13/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों के समय टेलीविजन चैनल, रेडियो एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले पेड न्यूज पर नियंत्रण के लिए कडे निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि इसके लिए जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समिति की गठित किया गया है। समिति का सचिव जिला जनसम्पर्क अधिकारी पन्ना को बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में सभी अनुभागों के एसडीएम को शामिल किया गया है। 

स्वेप प्लान की समिति गठित

पन्ना 26 जून 13/मतदाताओं को जागरूक करने तथा प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल करने उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वेप प्लान लागू किया गया है। इसे प्रभावी बनाने के लिए जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इसका संयोजक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में प्राचार्य छत्रसाल महाविद्यालय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, उप संचालक पंचायत, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण, जिला शिक्षा अधिकारी तथा सहायक संचालक जनसम्पर्क पन्ना को शामिल किया गया है। समिति में सदस्य के रूप में जिला समन्वयक शिक्षा केन्द्र, उप संचालक कृषि, जिला रोजगार अधिकारी, पोस्ट मास्टर पन्ना, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, जिला समन्वयक नहेरू युवा केन्द्र, जिला स्काउट एवं गाइड, एन.सी.सी. तथा एन.एस.एस. प्रभारी शासकीय महाविद्यालय पन्ना एवं जिला अभियंता दूरसंचार को भी शामिल किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने समिति के सदस्यों को निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए हैं। 

उप जेल में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

पन्ना 26 जून 13/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उप जेल पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के.के. त्रिपाठी ने कहा कि बन्दी प्लीबागेनिग के माध्यम से अपने प्रकरणों का निराकरण करने के लिए न्यायालय में आवेदन कर सकते हैं। बन्दियों को पात्रता के अनुसार निःशुल्क कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। जेल बन्दियोें को नई दिशा में ले जाने और सुधार का माध्यम है। यहां से बाहर निकलने पर समाज के अच्छे नागरिक के तरह सभी बन्दी आचरण करें। सब यह प्रयास करे कि पुनः जेल जाने की नौबत न आए। जेल से बाहर निकलकर नये जीवन का आरंभ करें। कानून का पालन करते हुए जीवन व्यतीत करें। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। इसमें निःशुल्क कानूनी सलाह की भी सुविधा है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ए.के. मिश्रा ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद बन्दी बुरे कार्यो और कुसंगत से बचें। अच्छे नागरिक की तरह आचरण करते हुए समाज की सेवा करें। शिविर में विधिक साक्षरता अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि प्लीबारगेनिंग के माध्यम से कैदी सजा में छूट के प्रावधान का लाभ उठा सकते हैं। शिविर में आशीष बोस ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गरीबों को दी जा रही निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी। शिविर में श्रीमती मंजूलता जैन तथा जेलर योगेन्द्र तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिविर के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उप जेल पन्ना का निरीक्षण करते हुए जेलर को बन्दियों की कठिनाईयों के निराकरण के निर्देश दिए। 

विधायक गुनौर ने दी सहायता

पन्ना 26 जून 13/विधायक गुनौर डाॅ. राजेश वर्मा ने 2 पीडितों को उपचार के लिए स्वैच्छानुदान मद से सहायता मंजूर की है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार ओमप्रकाश राजपूत निवासी ग्राम बराछ तथा नरेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी जिगदहा को उपचार के लिए 5-5 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। 

कलेक्टर ने भ्रमण करके लिया बाढ से बचाव का जायजा

पन्ना 26 जून 13/जिले में केन, मिढासन तथा ब्यारमा नदी के किनारे स्थित कई गांव अधिक वर्षा की स्थिति में बाढ की चपेट मेें आ जाते हैं। अमानगंज तथा सुनवानी क्षेत्र के गांव में बाढ का खतरा बना रहता है। कलेक्टर धनंजय सिंह भदौरिया ने इन क्षेत्रों का भ्रमण करके बाढ से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम गुनौर तथा एसडीएम पवई को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक वर्षा की स्थिति में नदी के किनारे स्थित गांव पर सतत निगरानी रखें। प्रत्येक गांव में बाढ की सूचना एवं आपदा प्रबंधन के लिए नोडल कर्मचारी तैनात किया गया है। उससे दिन में कम से कम एक बार सम्पर्क करके गांव की स्थिति की जानकारी लें। गांव के बाढ से प्रभावित होेने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य आरंभ करें। जिले स्तर पर बनाए गए कन्ट्रोल रूम को भी इसकी तत्काल जानकारी दें। बाढ प्रभावित गांव से आमजन को तत्परता से बाहर निकालने एवं जानमाल की रक्षा के उपाय करें। जो गांव गत वर्षो बाढ से प्रभावित रहे हो उन पर विशेष नजर रखें। कलेक्टर ने कहा कि तहसील स्तर पर भी बाढ नियंत्रण के लिए कन्ट्रोल रूम बनाए गए हैं। इसे लगातार सक्रिय रखें। राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एक-दूसरे से लगातार सम्पर्क में रहकर उपयोगी सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहे। दमोह जिले में पिछले 24 घण्टे में तेज वर्षा हो रही है जिसके कारण केन एवं मिढासन नदियों में पानी का जल स्तर बढ सकता है। इस पर सतत नजर रखें। जल संसाधन विभाग के कर्मचारी नये बनाए गए बांधों तथा पुराने बांधों में जल भराव की सतत निगरानी करें। उन्होंने कहा कि बाढ की स्थिति में बचाव तथा राहत में किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी। अमानगंज में बाढ नियंत्रण का कंट्रोल रूम तत्काल बनाकर वहां नाव, रस्सी, तैराक दल सहित बाढ बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध करें। भ्रमण के समय संबंधित अधिकारी उनके साथ रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: