उत्तराखंड में बीते मंगवार को सेना के एक हेलिकाप्टर के गिरने से राहत के काम में लगे 20 जवान शहीद हो गए थे, इन जवानों को आज देहरादून में सरकारी सम्मान के तौर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
इन शहीदों को देहरादून में श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. अपने प्राणों की बाजी लगाकर उत्तराखंड के आपदा प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बचाने वाले इन 20 शहीदों में से नौ लोग एनडीआरएफ के, छह इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस और पांच वायुसेना के जांबाज थे.
उत्तराखंड में सेना के हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद होने वालों में आईटीबीपी के बासवराज येरगट्टी भी शामिल हैं.
कर्नाटक के जगपुरा के रहने वाले बासवराज 2007 में आईटीबीपी में शामिल हुए थे. बासवराज ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए सैकड़ों तीर्थयात्रियों को बचाया, और इसी कोशिश में वो हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें