खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 27 जून 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 27 जून)

आयुक्त मनरेगा ने बताये योजना के सफल संचालन हेतु कारगर उपाय ग्राम पंचायत जसवाडी में किया विशेष सामाजिक अंकेक्षण का निरीक्षण

खंडवा (27 जून) - आयुक्त महात्मा गाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मध्यप्रदेश डाॅ.रविन्द्र पस्तोर द्वारा आज जिले का भ्रमण कर मनरेगा योजना अंतर्गत लागू ई.एफ.एम.एस. प्रक्रिया के सफल संचालन के कारगर उपाय बतलाए गये। साथ ही ग्राम पंचायत जसवाडी में मनरेगा अंतर्गत किये जा रहे विशेष सामाजिक अंकेक्षण का निरीक्षण भी किया गया। कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मनरेगा आयुक्त रविन्द्र पस्तोर द्वारा बतलाया गया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहाँ मनरेगा अंतर्गत सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी बनाने हेतु ई.एफ.एम.एस. प्रक्रिया को लागू किया गया है। उक्त प्रक्रिया नवीन होने के बाद भी मजदूरों के हित में कारगर साबित हो रही है। आयुक्त श्री पस्तोर द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत भूमिहीन एवं भूमिधारी कृषकों के समूह बनाए जाये। श्रमिकांे को समूह में ही काम दिया जावे। प्रत्येक समूह 50 श्रमिकों का हो एवं समूह का चयन श्रमिक द्वारा ही किया जावे। प्रत्येक समूह में एक मेट होना चाहिए। जिसे समूह द्वारा ही चुना जावेगा। मेट का भुगतान अर्धकुशल श्रमिक के रूप में किया जावेगा एवं 40 श्रमिक को मजदूरी पर लगाने पर मेट को अर्धकुशल श्रमिक का पारिश्रमिक दिया जावेगा एवं 40 से कम श्रमिक होने पर 5 रूपये प्रति श्रमिक के मान से भुगतान किया जावेगा। आयुक्त डाॅ.पस्तोर ने यह भी निर्देश दिये कि आगामी वित्तीय वर्ष के सेल्फआॅफ प्रोजेक्ट को 15 अगस्त की ग्राम सभा में पंचायतों द्वारा अनुमोदित करवा लिया जावे। मनरेगा अंतर्गत रोजगार सप्ताह का कड़ाई से पालन किया जावे। प्रगतिरत् कार्यो पर जितनी सामग्री व्यय की जावे उसी का भुगतान किया जावे। तकनीकी स्वीकृति व प्रशासकीय स्वीकृति फोटोकाॅपी पेपर पर जारी न करते हुए आॅनलाईन ही जारी की जावे। डाॅ.पस्तोर द्वारा कहा गया कि मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार प्रदाय किया जावे। अधिक से अधिक श्रममूलक कार्य किये जावे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर, परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रमोद त्रिपाठी, समस्त जनपद पंचायत सी.ई.ओ. एवं मनरेगा अंतर्गत जिले एवं जनपद पंचायतों में पदस्थ समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थि रहे। बैठक के उपरांत आयुक्त मनरेगा द्वारा खण्डवा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जसवाड़ी में मनरेगा अंतर्गत किये जा रहे विशेष सामाजिक अंकेक्षण का निरीक्षण किया गया। आयुक्त डाॅ.पस्तोर द्वारा लगभग एक घ्ांटे सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया में सहभागिता की गयी एवं ग्रामीणों को मनरेगा योजना के प्रावधानों, समूह गठन के फायदों की जानकारी दी गयी। साथ ही सोसायटी गठित कर कृषि एवं कुटीर उद्योग में ग्रामीण किस प्रकार कम व्यय पर अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी गयी। ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों को ग्रामसभा की सार्थकता से जोड़ते हुए कहा गया की ग्रामीणों में जागरूकता आने के कारण ही ग्रामीण अपने अधिकार को जान पाये हैं। आयुक्त मनरेगा द्वारा सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया एवं उसकी सार्थकता से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया।

उत्तराखंड आपदा में मदद की अपील मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करें राशि

खंडवा (27 जून)- उत्तराखंड आपदा में आर्थिक मदद के इच्छुक दानदाताओं के लिये प्रदेश शासन द्वारा स्टेट बैंक आफ इण्डिया में विशेष खाता खोला गया है। कलेक्टर नीरज दुबे ने अपील की है कि इस खाते में राशि जमा कर उत्तराखंड बाढ़ पीडि़तों की मदद करें। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की वल्लभ भवन शाखा भोपाल में यह खाता मुख्यमंत्री राहत कोष (उत्तराखंड बाढ राहत) के नाम से है। इसका बैंक एकाउंट नम्बर  33074105684 है। इस खाते में दानदाता देश-प्रदेश में कहीं से भी राशि जमा कर सकते हैं। इच्छुक दानदाता चेक, बैंक ड्राफ्ट अथवा नकद राशि मुख्यमंत्री के उप सचिव अशोक जनवदे को भी देकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। इस खाते में जमा की गयी राशि पर 80 जी के तहत आयकर की छूट है। उत्तराखंड में फंसे प्रदेश के यात्रियों के बारे में जानकारी लेने-देने के लिये काल सेंटर से दस लाइनों का फोन नम्बर 18002335343 आपदा प्रबंधन आपात नियंत्रण कक्ष भोपाल से जुडा है। इस फोन नम्बर पर चैबीसों घंटे निःशुल्क जानकारी ली-दी जा सकती है। 

रोजगार मेले में 371 युवाओं का हुआ चयन 

खंडवा (27 जून) -  जिला रोजगार कार्यालय खंडवा द्वारा हरसूद, खालवा एवं किल्लौद विकासखण्ड क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये गत् दिवस मांगलिक भवन छनेरा में एक दिवसीय रोजगार मेला एस.डी.एम. हरसूद बी.एल.कोल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। रोजगार मेले में 742 युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। निजी क्षेत्र की 5 द्वारा साक्षात्कार एवं शारीरिक मापदण्ड के आधार पर 371 युवाओं का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। महिमा फ्योरस्पन लिमिटेड पीथमपुर द्वारा  127, मराल ओवरसीज लिमिटेड निमरानी द्वारा 46, वर्धमान यार्नस लिमिटेड मण्डीद्वीप द्वारा 87, जी फाॅर एस सिक्योरिटिज साल्यूनस प्राइवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा  57 एवं शिव शक्ति बायो टेक्नाॅलाजी लिमिटेड द्वारा  54 युवाओं का चयन किया गया। जिला रोजगार कार्यालय खंडवा द्वारा उक्त रोजगार मेले में शिक्षित युवाओं के लिये केरियर साहित्य की प्रदर्शनी का आयोजन  भी किया गया। 

ग्राम पंचायतो के क्लस्टर बनाऐ जाएंगे  क्लस्टर जनपद व पंचायतो के बीच कडी के रूप में काम करेगे 

खंडवा (27 जून) - राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शासन की योजनाओं कार्यक्रमों के बेहतर, त्वरित एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत के मध्य एक कड़ी के रूप में कार्य किये जाने हेतु ग्राम पंचायतो के क्लस्टर बनाऐ जाने तथा क्लस्टर फेसिलिटेशन टीम गठित किये जाने के आदेश जारी किये गये है। नक्शांे में ग्राम पंचायत समूह के क्लस्टर एवं क्लस्टर के मुख्यालय को क्रमशः लाल एवं हरे रंग से दर्शाए जाने के निर्देश दिये है। क्लस्टर का गठन जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली सामान्य रूप से 10 से 11 ग्राम पंचायतों के समूह को मिलाकर किया जाएगा। जिसका मुख्यालय उस ग्राम पंचायत में होगा, जो सबसे नजदीक व सर्वसुविधा युक्त हो। क्लस्टर के लिये पंचायत भवन एवं अतिरिक्त कक्ष में स्टाॅफ के बैठने की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक क्लस्टर में एक पंचायत समन्वय अधिकारी तथा एक सहायक विकास विस्तार अधिकारी होंगे। इसके अलावा ग्रामीण यंत्रिकी सेवा के अथवा मनरेगा परिषद के 2-2 उपयंत्री व अन्य स्टाॅॅफ पदस्थ किये जाने के निर्देश दिये हंै। 

कोई टिप्पणी नहीं: