विकलांग शिल्पीयो को इंजन वाली ट्रायसिकल वितरित
नीमच 27 जून 2013, संत रविदास शिल्पी कल्याण योजना के तहत म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथ करघा विकास निगम लिमिटेड तारापुर द्वारा तीन विकलांग शिल्पीयों को एक लाख 43 हजार 955 रूपये की तीन इंजन वाली ट्रायसिकल स्वीकृत की गई है। गुरूवार को जिला पंचायत कार्यालय नीमच में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री डी.एस. रण्दा ने निःशक्त शिल्पी जावद के अकिल मुहम्मद, तारापुर की कुमारी शबाना एवं कुमारी लीला को उक्त ट्रायसिकलें प्रदान की। इस मौके पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री सलामुद्दीन अंसारी एवं तारापुर केंद्र के प्रभारी श्री सुरेश भट्ट भी उपस्थित थे। संत रविदास म.प्र. हस्त शिल्प एवं हाथ करघा विकास निगम लिमिटेड द्वारा शिल्पीयों के विकास एवं हित के लिये शिल्पी कल्याण योजना लागू की गई है। जिसके अंतर्गत शिल्पीयों का बीमा, शारीरिक रूप से विकलांग शिल्पीयो को कृत्रिम अंग, ट्रायसिकल सुविधा तथा शिल्पीयों को गंभीर बिमारी के लिये चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई जाती है। ऐसे शिल्पी जो हस्तशिल्प का कार्य करते है तथा निगम से पंजीकृत हो इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। शिल्पी अपना आवेदन निगम कें तारापुर(जावद) कार्यालय में या ग्रामोद्योग अधिकारी जिला पंचायत नीमच में दे सकते है। प्राप्त आवेदन का परीक्षण कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अनुशंसा से निगम मुख्यालय प्रेषित किये जाते है। जहां से स्वीकृति प्राप्त होने पर जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा उपकरण, कृत्रिम अंग, औजार आदि नियमानुसार क्रय कर वितरित किए जाते है।
जिले में अब तक 219 मि0मी0वर्षा दर्ज
नीमच 27 जून 2013,जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 219.1 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की गई है,जबकि गत् वर्ष इस अवधि में औसत 0.6 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अब तक नीमच में 254.8 मि0मी0,जावद में 142.2 मि0मी0 एंव मनासा में 260.4 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत् वर्ष इस अवधि में नीमच में 4.4 मि0मी0 वर्षा हुई थी। जिले में 27 जून 2013 को प्रातः आठ बजे समाप्त हुए पिछले चैबीस घन्टों के दौरान 0.6 मि0मी0 औसत वर्षा हुई नीमच में 2 मि0मी0, तथा जावद एंव मनासा में कोई वर्षा दर्ज नही की गई हंै।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें